दिल्‍ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से नीचे आया, 24 घंटे में 4,291 नए मामले

दिल्‍ली में गुरुवार को कोरोना के मामलों में तेज गिरावट दर्ज की गई. पिछले 24 घंटों में राजधानी में कोरोना संक्रमण के 4,291 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले की तुलना में करीब 42 फीसदी कम हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में तेज गिरावट दर्ज की गई. पिछले 24 घंटों में राजधानी में कोरोना संक्रमण के 4,291 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले की तुलना में करीब 42 फीसदी कम हैं. बुधवार को यहां कोरोना के 7498 नए मरीज मिले थे. यहां कोरोना संक्रमण की दर भी घटकर 9.5 फीसदी हो गई है जो कि एक दिन पहले 10.5 फीसदी थी. पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में कोरोना की वजह से 34 मरीजों की मौत हुई जो कि बुधवार की तुलना में 5 ज्‍यादा है. बुधवार को 29 मरीजों की जान कोरोना की वजह से गई थी. यहां एक्‍ट‍िव केसों की संख्‍या फिलहाल 33,175 हो गई है.

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 18,15,288 और मृतक संख्या 25,744 हो गई है. एक दिन पहले कोविड-19 के लिए कुल 44,903 नमूनों की जांच की गई. दिल्ली में 13 जनवरी को सबसे ज्यादा 28,867 मामले आने के बाद रोजाना के मामलों में कमी आने लगी. महामारी की मौजूदा लहर के दौरान 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत पर पहुंच गई थी.

- 24 घंटे में आए 4291 केस, 9.56 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
- सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 33,175 हुई
- 24 घंटे में 34 मरीजों की मौत, 25,744 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- होम आइसोलेशन में 26,812 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 1.82 फीसदी
- रिकवरी दर 96.75 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 4291 केस, कुल आंकड़ा 18,15,288
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 9397 मरीज, कुल आंकड़ा 17,56,369
- 24 घंटे में हुए 44,903 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,46,92,453 (RTPCR टेस्ट 41,187 एंटीजन 3716)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 42,388
- कोरोना डेथ रेट- 1.42 फीसदी

अगर पूरे देश की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में थोड़ी तेजी दर्ज की गई. गुरुवार को कोरोना के नए केस 3 लाख के आसपास बने रहे. देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,86,384 नए COVID-19 मामले सामने आए. बुधवार को 2,85,914 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे. देश में संक्रमण के कुल मामलों की तादाद 4 करोड़ के पार जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान 573 मरीजों की मौत हुई है जबकि अब तक कुल 4,91,700 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं.

Advertisement

गर्भवती महिलाओं को क्या कोरोना का जोखिम ज्यादा है? बता रहे हैं डॉक्टर

Featured Video Of The Day
Niramala Sitharaman Exclusive | Budget 2025 के बाद Private Sector करेगा Invest? FM ने क्या बताया?