दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 24 घंटे में सामने आए 31 नए केस

Delhi Corona Update: दिल्ली में रविवार को भी कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 31 नए मामले सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Delhi Covid-19 Update: बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 31 नए मामले. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना महामारी की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है. कोरोना के कम होते मामलों के साथ ही बड़ी राहत की बात यह है कि दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी ना के बराबर हो गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. दिल्ली में कोरोना से मौत का अभी तक कुल आंकड़ा 25,080 है.

विदेश यात्रा में सहायता के लिए CoWIN प्लेटफॉर्म पर जल्द ही मिलेगी कोविड परीक्षण रिपोर्ट

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 31 केस सामने आए हैं. दिल्ली में मौजूदा कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी है. सक्रिय मरीजों के संख्या की बात करें तो दिल्ली में अभी 392 कोरोना संक्रमित मरीज अपना इलाज करा रहे हैं. वहीं,  होम आइसोलेशन में 101 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.27 फीसदी है.

वहीं कोरोना से रिकवरी दर की बात करें तो यह 98.22 फीसदी है. दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए 31 केस के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14,37,716 पर पहुंच गया है. 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 32 कोरोना मरीजों के बाद कोरोना बीमारी को हराकर स्वस्थ होने वालों का कुल आंकड़ा 14,12,244 पर पहुंच गया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 10 दिन विपश्यना के लिए गए

दिल्ली में बीते 24 घंटे में हुए 71,634 (RTPCR टेस्ट 52,636 एंटीजन 18,998) कोरोना टेस्ट हुए हैं. आज की संख्या को लेकर दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,55,72,044 पर पहुंच गया है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 172 है. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

Featured Video Of The Day
Donald Trump Saudi Arabia Visit: ट्रंप का बड़ा फैसला, Syria से प्रतिबंध हटाएगा America | BREAKING
Topics mentioned in this article