दिल्‍ली में लगातार पांचवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं, पिछले 24 घंटे में 38 नए मामले

दिल्‍ली में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 348 है जिसमें से होम आइसोलेशन में 106 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में आए 38 नए केस दर्ज किए गए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के केसों की संख्‍या में काफी कमी आ रही है. पिछले 24 घंटे में 38 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि लगातार पांचवें दिन कोरोना संक्रमण के कारण दिल्‍ली में कोई मौत नहीं हुई, यहां कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी हुई. दिल्‍ली में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 348 है जिसमें से होम आइसोलेशन में 106 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 और  रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.दिल्‍ली में 24 घंटे में सामने आए 38 केस को मिलाने के बाद यहां केसों का कुल आंकड़ा 14,39,709 हो गया है.

24 घंटे में 13 मरीज डिस्चार्ज हुए और रिकवर मरीजों का कुल आंकड़ा 14,14,270 है.  24 घंटे में हुए 59,909 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,91,89,445 (RTPCR टेस्ट 44,065 एंटीजन 15,844) हो गया है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 96 जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है. 

उधर, देश में पिछले 24 घंटे में 13,451 कोरोना के केस सामने आए और 585 लोगों की मौत हुई. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो ये 98.19% है जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 14,021 लोग कोरोना से ठीक हुए. वहीं अब तक कुल 3,35,97,339 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,62,661 है जो कि पिछले 242 दिनों में सबसे कम है. वहीं वीकली पोजिटिविटी रेट 1.22% है जो कि पिछले 33 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.03% है जो कि पिछले 23 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में 55,89,124 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,03,53,25,577 इतना वैक्सीनेशन हुआ है.

Advertisement
दिमाग पर भी हो रहा कोरोना का असर, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Assembly Elections 2024: कैसे होती है आपके वोट की गिनती? | Maharashtra Election | Jharkhand Election