दिल्ली में कोरोना के मामलों ने 6 माह का रिकॉर्ड तोड़ा, ओमिक्रॉन के खतरे के बीच बढ़ी चिंता

देश के कई बड़े शहरों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नए साल के जश्न को लेकर तमाम पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. दिल्ली सरकार ने भी संकेत दिए हैं कि जरूरत पड़ी तो वो ऐसा करने को तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना (Delhi Corona Cases) के रविवार को 100 से ज्यादा मामले सामने आए, जो पिछले छह माह में सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 107 केस आए और कोरोना संक्रमण दर 0.17 फीसदी हो गई है. पिछले करीब 6 महीने के दौरान किसी भी एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मामले और सबसे ज्यादा संक्रमण दर दर्ज की गई है. इससे पहले 25 जून को एक दिन में आए थे 115 कोरोना केस, और 22 जून को संक्रमण दर 0.19 फीसदी थी.

India Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 854 नए मामले आए सामने, 11 मरीजों की मौत

दिल्ली में 10 दिन बाद कोरोना से कोई मौत (Delhi Covid Deaths) हुई है. पिछले 24 घंटे में एक मौत के साथ कुल मौतों की तादाद 25,101 हो गई है. राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 540 हो गई है. होम आइसोलेशन में 255 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.037 फीसदी हो गई है. रिकवरी दर 98.22 फीसदी थी. पिछले 24 घंटे में 107 केस मिले हैं, जिससे कुल आंकड़ा 14,42,197 तक पहुंच गया है.

24 घंटे में 50 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं और कुल आंकड़ा 14,16,556 पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 61,905 टेस्ट हुए हैं. कोरोना के कुल टेस्ट का आंकड़ा 3,00,03,931 हो गया है. इसमें RTPCR टेस्ट 57,435 और एंटीजन 4470 टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 157 है. कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है. 

गौरतलब है कि देश के कई बड़े शहरों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नए साल के जश्न को लेकर तमाम पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. दिल्ली सरकार ने भी संकेत दिए हैं कि जरूरत पड़ी तो वो ऐसा करने को तैयार है.

Featured Video Of The Day
Bihar Accident: नशे में धुत्त पिकअप चालक ने कुचले एक दर्जन से ज्यादा लोग, 5 की मौत |Damdaha