Delhi Corona Cases: दिल्ली में एक दिन पहले की तुलना में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के नए मामलों में तेजी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में राजधानी में कोरोना के 47 नए मामले सामने आए. एक दिन पहले शनिवार को 36 नए केस दर्ज किए गए थे. यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,40,118 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में यहां किसी मौत इस वायरस की वजह से नहीं हुई है. यह लगातार 16वां दिन है जब यहां कोविड की वजह से किसी मरीज की जान नहीं गई और मृतक संख्या 25,091 पर स्थिर बनी हुई है. इस दौरान 33 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी दे दी गई जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 14,14,662 लोग ठीक हो चुके हैं. राजधानी में कोरोना संक्रमण दर फिलहाल 0.11 फीसदी हो गई है जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 365 है. यहां कोरोना रिकवरी दर 98.23 फीसदी हो गई है.
- लगातार 16वें दिन नहीं हुई एक भी मौत, 25,091 है दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- 24 घंटे में आए 47 केस, 0.11 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
- सक्रिय मरीजों की संख्या 365
- होम आइसोलेशन में 161 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.025 फीसदी
- रिकवरी दर 98.23 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 47 केस, कुल आंकड़ा 14,40,118
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 33 मरीज, कुल आंकड़ा 14,14,662
- 24 घंटे में हुए 43,337 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,97,22,115 (RTPCR टेस्ट 35,154 एंटीजन 8183)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 116
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी
अगर पूरे देश की बात करें तो भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 10,853 नए मामले सामने आए. हालांकि इससे एक दिन पहले देश में कोरोना से 10,929 लोग संक्रमित हुए थे. साथ ही बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के चलते 526 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक दिन पहले यह संख्या 392 थी. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 12,432 लोग ठीक हुए जिसके बाद देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,37,49,900 पहुंच गई है. कोरोना से ठीक होने वालों की दर में भी तेजी देखी जा रही है. देश में रिकवरी रेट 98.24 फीसद हो गई है.