दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, पिछले 24 घंटे में 41 नए मामले

देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41 नए केस दर्ज किए गए हैं. कोरोना संक्रमण से लगातार चौथे दिन एक भी मौत नहीं हुई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41 नए केस दर्ज किए गए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

Delhi Corona Cases update:  देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41 नए केस दर्ज किए गए हैं. कोरोना संक्रमण से लगातार चौथे दिन एक भी मौत नहीं हुई.  दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा इस समय 25,091 और कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी है. दिल्‍ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 323 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 98 मरीज है.सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.022 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. 24 घंटे में सामने आए 41 केसों के साथ ही दिल्‍ली में कोरोना केसों का कुल आंकड़ा 14,39,671 तक पहुंच गया है.

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में 25 मरीज डिस्चार्ज हुए और रिकवर हो चुके मरीजों का कुल आंकड़ा 14,14,257 तक जा पहुंचा है.  24 घंटे में हुए 50,202 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,91,29,536 (RTPCR टेस्ट 34,143 एंटीजन 16,059) है. कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 97 है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

देश में भी कोरोना के नए केसों की संख्‍या में कमी आ रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 12,428  नए केस सामने आए जो कि पिछले 238 दिनों में सबसे कम है. वहीं 24 घंटे में कोरोना से 356 लोगों की मौत हुई है. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो यह 98.19% है जो कि पिछले मार्च 2020 से सबसे अधिक है. पिछले 24 घंटे में 15, 951 कोरोना मरीज ठीक हुए, वहीं टोटल रिकवरी की बात करें तो अब तक उनकी संख्या 3,35,83,318 हो चुकी हैं. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,63,816 है जो कि पिछले 241 दिनों में सबसे कम है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.24% है जो कि पिछले 32 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.10% है जो कि पिछले 22 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है.  पिछले 24 घंटे में 64,75,733 वैक्सीनेशन हो चुका है. अब तक कुल 1,02,94,01,119 वैक्सीनेशन हो चुका है. 

Advertisement
महंगाई की मार से आम इंसान परेशान, दीवाली से पहले सस्ता नहीं होगा खाद्य तेल

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: Delhi NCR में Grade-3 लागू, Delhi-UP Border पर कैसी है सख्ती? | Smog | NDTV India