दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 360 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट एक फीसदी से नीचे

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना का कहर लगातार कम होता नजर आ रहा है. कोरोना की तीसरी लहर के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से नीचे आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
दिल्‍ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 2281 हुई
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार कम होता नजर आ रहा है. कोरोना की तीसरी लहर के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से नीचे आ गया है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 360 नए मरीज सामने आए जिन्‍हें मिलाकर अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 18,56,517 हो गया है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.94 रिकॉर्ड हुई है जो कि 29 दिसम्बर 2021 के बाद सबसे कम है. 29 दिसम्बर को यह 1.2 फीसदी थी. वहीं इस दौरान 4 और मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई जिसके बाद यहां मृतकों का आंकड़ा 26,105 हो गया. पिछले 24 घंटे में 706 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्‍पतालों से छुट्टी भी दे दी गई जिन्‍हें मिलाकर अब तक यहां कुल 18,28,131 लोग इस वायरस को मात देने में लफल रहे हैं.

- 24 घंटे में आए 360 कोरोना केस (ICMR पोर्टल पर अपडेट हुए पिछले हफ्तों के 86 कोरोना केस)
- सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 2281 हुई
- 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत, 26,105 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- होम आइसोलेशन में 1705 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.12 फीसदी
- रिकवरी दर 98.47 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 360 (+86) केस, कुल आंकड़ा 18,56,517
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 706 मरीज, कुल आंकड़ा 18,28,131
- 24 घंटे में हुए 38,136 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,60,24,555 (RTPCR टेस्ट 34,533 एंटीजन 3603)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 8283
- कोरोना डेथ रेट- 1.41 फीसदी

अगर पूरे देश की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 16,051 नए मामले सामने आए, जो रविवार के मुकाबले 19.6 फीसदी कम हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 28 लाख, 38 हजार 524 हो गई. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 206 लोगों की कोविड-19 से मौत भी हुई. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 12 हजार 109 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर अब 2,02,131 रह गई है. एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.47 फीसदी रह गया है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट बढ़कर 98.33 फीसदी पर आ गया है.

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : कोरोना के सवालों में फंसते चले गए हैं पीएम मोदी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bangladesh पहुंचा Pakistan से चला दूसरा जहाज़, भेजे गए जहाज में क्या छिपा है?
Topics mentioned in this article