दिल्‍ली में कोरोना के 290 नए मामले आए सामने, सोमवार से लगेगा नाइट कर्फ्यू

Delhi Corona Cases Today : दिल्ली में 10 जून के बाद से सबसे ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं. यह 4 जून के बाद से सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. 10 जून को आए थे 305 केस और 4 जून कोपॉजिटिविटी दर  0.67 फीसदी थी. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

दिल्ली कोरोनावायरस के केस फिर से बढ़ने लगे

नई दिल्‍ली:

दिल्ली में कोरोना के 290 केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं. पिछले कुछ दिनों से कोरोनावायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बाद दिल्ली सरकार ने सोमवार रात से नाइट कर्फ्यू का भी ऐलान किया है. दिल्ली में सोमवार से रात 11:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 0.5 फीसदी के पार हो गई है. 10 जून के बाद से सबसे ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं. यह 4 जून के बाद से सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. 10 जून को आए थे 305 केस और 4 जून कोपॉजिटिविटी दर 0.67 फीसदी थी. दिल्‍ली में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है. येलो अलर्ट लगता है तो ये पाबंदियां लगेंगी. 

दिल्‍ली में जारी हो सकता है येलो अलर्ट, ऑड-ईवन में खुलेंगी दुकानें, जानिए क्या खुलेगा-क्या बंद

दिल्ली में येलो अलर्ट लागू होने पर नाइट कर्फ़्यू लागू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू होगा. अभी सोमवार से दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला हो चुका है, जो रात 11 बजे से है. हालांकि वीकेंड कर्फ़्यू नहीं लागू होगा. ऑड इवन नियम के तहत सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगी. गैर ज़रूरी सेवाओं या सामान वाली दुकानें और मॉल से जुड़ी पाबंदियां भी लग सकती हैं. हालांकि निर्माण कार्य जारी रहेगा और इंडस्ट्री खुली रहेंगी.

दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या एक हजार के पार कर गई है. दिल्ली में अब 1103 सक्रिय कोरोना मरीज हैं. यह 1 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीजों की तादाद है. 1 जुलाई को एक्टिव केस का यह आंकड़ा 1357 था. पिछले 24 घण्टे में कोरोना से 1 मौत हुई है. जबकि कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,105 हो गया है. राजधानी में कोरोना के 583 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

Advertisement

राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर कुल मरीजों के मुकाबले 0.076 फीसदी है. रिकवरी दर 98.18 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 290 केस के साथ कुल आंकड़ा 14,43,352 होगया है. पिछले 24 घंटे में 120 मरीज डिस्चार्ज हुए और कुल आंकड़ा 14,17,144 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 52,947 टेस्ट हुए. कोविड टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,23,99,242 हो गया है. इसमें RTPCR टेस्ट 50,059 और एंटीजन टेस्ट 2888 रहे हैं. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 279 हो गई है. कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

Advertisement

मुंबई में कोरोना के मामलों में तेजी, पिछले 24 घंटे में 922 नए केस

Topics mentioned in this article