दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25 नए मामले, अब तक के सबसे कम स्तर पर पॉजिटिविटी रेट

देश की राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर हालात में लगातार सुधार दर्ज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां 25 नए मामले सामने आए जो कि इस साल किसी भी एक दिन में आए सबसे कम मामले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25 नए मामले. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देश में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार कम होता जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में भी कोरोना के मामलों में रोजाना कमी देखने को मिल रही है. दिल्ली में सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि यहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट अब तक के सबसे कम स्तर पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज गुरुवार को नए मामलों का आंकड़ा भी इस पूरे साल में सबसे कम आया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 25 नए कोरोना मामले ही सामने आए हैं. यह इस साल किसी भी एक दिन में सबसे कम संख्या है.

वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बाद देश में 87,000 हुए COVID-19 संक्रमित, 46 फीसदी केस सिर्फ केरल में : सूत्र

दिल्ली में पहली बार कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी हुई है. 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत के साथ दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 25,079 हो गया है. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 448 है. होम आइसोलेशन में 140 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी है. दिल्ली में कोरोना महामारी से रिकवरी दर 98.22 फीसदी है.

मुंबई की झुग्‍गी बस्तियों से कोरोना 'उड़नछू', अब यहां वैक्‍सीनेशन है सबसे बड़ी चुनौती

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में सामने आए 25 केस के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14,37,217 पर पहुंच गया है. वहीं, 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 2 मरीज के बाद महामारी से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 14,11,690 पर पहुंच गया है. 24 घंटे में 69,160 कोरोना टेस्ट कराए गए हैं, जिसके बाद टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,49,09,520 पर पहुंच गया है.  दिल्ली में बीते 24 घंटे में 46,893 RTPCR टेस्ट व 22,267 एंटीजन टेस्ट कराए गए हैं. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 234 है और कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी है.

Featured Video Of The Day
Kissing Controversy के बाद Udit Narayan फिर से विवादों में, जानिए इस बार क्या हुआ?
Topics mentioned in this article