देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. दिल्ली में पिछले 24 घण्टे के दौरान एक भी शख्स की मौत कोरोना संक्रमण के कारण नहीं हुई है जबकि इस अवधि में 25 केस दर्ज किए गए हैं. सक्रिय यानी एक्टिव मरीजों की संख्या 310 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 96 मरीज है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.021 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.पिछले 24 घंटे में सामने आए 25 केसों को मिलाकर दिल्ली में कोरोना के मामलों का कुल आंकड़ा 14,39,466 हो गया है.
पिछले 24 घंटे में 37 मरीज, डिस्चार्ज हुए और रिकवर मरीजों का कुल आंकड़ा 14,14,066 हो गया है. 24 घंटे में हुए 56,293 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,88,12,339 (RTPCR टेस्ट 47,577 एंटीजन 8716) है. कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 97 है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.भारत की बात करें तो देश में नए कोरोना केसों की संख्या कुछ बढ़ी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,623 नए केस सामने आए और 197 लोगों की मौत हुई. रिकवरी रेट 98.15% है जो कि मार्च 2020 से ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 19,446 लोग कोरोना से ठीक हुए. टोटल रिकवरी की बात करें तो 3,34,78,247 लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,78,098 है जो कि पिछले 229 दिनों में सबसे कम है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.34% है जो कि पिछले 117 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.10% है जो कि पिछले 51 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में 41,36,142 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 99,12,82,283 वैक्सीनेशन हो चुका है.
- - ये भी पढ़ें - -
* "अब महाराष्ट्र कांग्रेस में उठापटक, शीर्ष प्रवक्ता ने छोड़ा पद? सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी
* 'कहा था सब साथ ही हैं' : कैप्टन अमरिंदर सिंह पर पंजाब के मंत्री ने साधा निशाना
* "WHO के महानिदेशक ने भारत के कोविड टीकाकरण प्रयासों की सराहना की : स्वास्थ्य मंत्री