दिल्‍ली में कोरोना के मामलों और पॉजिटिविटी रेट दोनों में बढ़ोतरी, 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,785 नए मामले सामने आए हैं और पॉजिटिविटी रेट 23.86%  है. पिछले 24 घंटों में कोविड के नए मामलों और पॉजिटिविटी रेट दोनों में बढ़ोतरी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,785 नए मामले सामने आए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,785 नए मामले सामने आए हैं और पॉजिटिविटी रेट 23.86%  है. पिछले 24 घंटों में कोविड के नए मामलों और पॉजिटिविटी रेट दोनों में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटों में 35 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. दिल्‍ली में इस समय सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 75,282 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 58,501 मरीज हैं.

मुंबई में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट, पिछले 24 घंटे में सामने आए 6032 नए मरीज

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों को लेकर खास बातें..

-24 घण्टे में आए 13,785 केस, 23.86 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर

-सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 75,282 हुई

-24 घण्टे में 35 मरीजों की मौत, 25,460 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा

- होम आइसोलेशन में 58,501 मरीज

- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 4.30 फीसदी

- रिकवरी दर 94.23 फीसदी

- 24 घंटे में सामने आए 13,785 केस, कुल आंकड़ा 17,47,966

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 16,580 मरीज, कुल आंकड़ा 16,47,224

- 24 घंटे में हुए 57,776 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,42,14,603 (RTPCR टेस्ट 44,737 एंटीजन 13,039)

- कंटेनमेंट जोन्स की संख्या- 39,489

- कोरोना डेथ रेट- 1.46 फीसदी

भारत की बात करें तो मंगलवार की तुलना में देश में बुधवार को ज्‍यादा केस दर्ज किए गए.  देशभर में पिछले 24 घंटे में 2.82 लाख (2,82,970) नए COVID-19 केस सामने आए हैं, जो कि मंगलवार के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा हैं. मंगलवार को 2,38,018 लाख केस दर्ज हुए थे. पॉज़िटिविटी रेट 14.43 प्रतिशत से बढ़कर 15.13 प्रतिशत हो गई है. वहीं, एक दिन में 441 मरीज़ों की संक्रमण के चलते मौत हुई है. अब तक कुल 4,87,202 लोग महामारी के चलते जान गंवा चुके हैं. 

कोविड वैक्सीन से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ी लड़की

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: IRCTC घोटाले में Lalu-Rabri और Tejashwi Yadav को बड़ा झटका | Top News