दिल्ली में 5 हजार के पार हुए कोरोना के एक्टिव मामले, पॉजिटिविटी रेट 7.71%

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19889 टेस्ट किए गए और 1255 मरीज ठीक हुए हैं.दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 5119 एक्टिव मरीज हो ग‌ए हैं और कंटोनमेंट की संख्या बढ़कर 229 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Delhi Corona : दिल्ली में कोरोना के मामलों में उछाल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली में बढ़ रहा है कोरोना का खतरा
कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी हुआ इजाफा
एक्टिव मरोजी की संख्या भी बढ़ी
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोनावायरस के एक्टिव मामले 5 हजार के पार हो गए हैं और पॉजिटिविटी रेट 7.71% तक पहुंच गया है. दिल्ली में 18 जून को कोरोना के 1534 न‌ए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना की संक्रमण दर थोड़ी घटकर 7.71% रह गई है, लेकिन अभी भी ये चिंताजनक स्तर पर है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19889 टेस्ट किए गए और 1255 मरीज ठीक हुए हैं.दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 5119 एक्टिव मरीज हो ग‌ए हैं और कंटोनमेंट की संख्या बढ़कर 229 हो गई है.

बता दें कि राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 1797 मामले सामने आए थे, इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई थी. इजाफा सिर्फ नए मामलों में ही नहीं बल्कि संक्रमण की दर में भी हुआ था. शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर अब आठ फीसदी को पार कर चुकी थी.  सरकार ने 21,978 लोगों का टेस्ट किया था जिनमें से कुल 1797 लोग कोरोना से पीड़ित मिले थे. राजधानी में शुक्रवार को कुल 190 कंटेन्मेंट जोन थे. वहीं गुरुवार को कोविड-19 के 1,323 नए मामले सामने आए थे और दो मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 6.69 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई थी. यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों की संख्या 1300 से अधिक दर्ज की गई है जबकि लगातार तीसरे दिन एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा था कि गुरुवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,17,228 हो गई. वहीं दो मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल तादाद बढ़कर 26,225 हो गई. बुलेटिन के मुताबिक- कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,948 हो गयी थी। कोविड-19 निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 209 हो गयी है. कोविड-19 के कुल 182 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के  4,255 नये मामले दर्ज किए गए

महाराष्ट्र में भी कोरोना के आकंड़े बढ़ने लगे हैं. राज्य में 12 फरवरी के बाद से एक दिन में आये यह सर्वाधिक मामले आ चुके हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. एक दिन पहले, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,024 नये मामले दर्ज किए गए थे और दो मरीजों ने दम तोड़ दिया था. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोविड-19 के 20,634 उपचाराधीन मरीज़ हैं. 12 फरवरी को, राज्य ने 4,359 कोविड-19 के मामले दर्ज किए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension : Jammu से Rajasthan तक Chinese Bomb की तरह Fail हुआ Pakistan Drone