दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 77 नए मामले, संक्रमण दर 0.11 फीसदी

सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.03 फीसदी रही. वहीं, रिकवरी दर लगातार 12वें दिन 98.21 फीसदी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 77 नए मामले दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.11 फीसदी हो गई है. इसी दौरान कोरोना से 2 मरीजों की मौत हुई है. अब तक 25,046 लोगों ने कोरोनावायरस की वजह से जान गंवाई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 570 है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 154 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.03 फीसदी रही. वहीं, रिकवरी दर लगातार 12वें दिन 98.21 फीसदी है.

- 24 घंटे में सामने आए 77 केस, कुल आंकड़ा 14,36,026
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 42 मरीज, कुल आंकड़ा 14,10,410
- 24 घंटे में हुए 70,248 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,33,85,011 (RTPCR टेस्ट 45,645 एंटीजन 24,603)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 299
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

बता दें, सोमवार को कोविड-19 के 39 नए मामले आए और संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत रही तथा संक्रमण से एक व्यक्ति की जान गई थी. रविवार को 66 नए मामले आए और संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही, वहीं दो लोगों की मौत हुई. शनिवार को 66 नए मामले आए और संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही जबकि संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई.

सतर्क रहने की जरूरत, हम थक सकते हैं लेकिन वायरस नहीं : केंद्र सरकार

पूरे देश के बात करें तो कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. नए केसों की संख्या आज 30 हजार से नीचे आ गई है. पिछले 24 घंटे में 29,689 नए COVID-19 केज दर्ज किए गए हैं. पिछले 132 दिनों में एक दिन में आए यह सबसे कम नए मामले हैं. आज के नए केस कल की तुलना में लगभग 25 फीसदी कम हैं. सोमवार को 39 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए थे. 

132 दिन बाद एक दिन में 30 हजार से कम कोरोना मामले

Featured Video Of The Day
Acharya Sri Pundrik Goswami से समझिए इन्द्रीओं का जीवन में संतुलन बनाने का महत्व | Bhagwat Katha
Topics mentioned in this article