नहीं थम रहा कोरोना का कहर : दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड मौतें, 24,103 नए मामले आए सामने

पिछले 24 घंटों में 357 मरीज़ों की मौत कोरोना वायरस से हुई है, जो कि अब तक सबसे ज्यादा है. वहीं, इस दौरान कोरोनावायरस के 24,103 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. दिल्ली में शनिवार को फिर रिकॉर्ड मौत दर्ज की गई हैं. पिछले 24 घंटों में 357 मरीज़ों की मौत कोरोना वायरस से हुई है, जो कि अब तक सबसे ज्यादा है. वहीं, इस दौरान कोरोनावायरस के 24,103 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही संक्रमण दर 32% से ऊपर पहुंच गई है. सक्रिय केसों की बात करें तो यह आंकड़ा 93,000 पार कर चुका है, वहीं अब कुल कोरोना मामले 10 लाख के पार हो चुके हैं. 

यहां रिकवरी रेट 89.35 फीसदी,  डेथ रेट 1.38 फीसदी और पॉजिटिविटी रेट 32.27 फीसदी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 22,695 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही अब तक कुल ठीक हुए मरीज की संख्या 8,97,805 पहुंच गई है. आज हुई 357 मरीजों की मौत के साथ ही अब तक हुई कुल मौत का आंकड़ा 13,898 हो गया है. 

बेंगलुरु में रिकॉर्ड 17 हजार कोरोना के नए मामले मिले, कर्नाटक में एक दिन का सबसे बड़ा उछाल 

Advertisement

एक अन्य खबर के मुताबिक आम आदमी पार्टी के दिल्ली के तिमारपुर से विधायक दिलीप पांडे कोरोना संक्रमित हुए हो गए हैं. उनके साथ ही उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. कोरोना काल मे राशन, दवा, प्लाज्मा आदि जैसी चीजें जरूरतमंद लोगों को मुहैया कराने में दिलीप पांडेय शुरू से आगे रहे हैं. 

Advertisement

भारत में लगातार तीसरे दिन 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आए

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के साथ ही Air Purifiers की बिक्री तेजी से बढ़ गई
Topics mentioned in this article