दिल्ली CM की सभा में नारेबाजी करने वाला निकला BJP कार्यकर्ता, गांधीनगर में क्या हुआ जानिए पूरी कहानी

हमले के बाद पहली बार दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेनी पहुंची थी लेकिन यहां हंगामा हो गया, हालांकि नारेबाजी करने वाले शख्स को तुरंत पकड़ लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
गांधीनगर में सीएम रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में नारेबाजी. आरोपी पुलिस हिरासत में.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में आज एक शख्स ने किया हंगामा
  • कार्यक्रम में हंगामा और नारेबाजी करने वाले शख्स को तुरंत पकड़ा गया
  • हमले के बाद दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का ये पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Delhi CM Rekha Gupta Gandhinagar Program: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के गांधी नगर में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब एक शख्स ने वहां आकर नारेबाजी शुरू कर दी. यह घटना ऐसे समय हुई जब रेखा गुप्ता पर हाल ही में जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ था. इसके बाद से ये दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था, जिसमें वो शामिल होने पहुंची थीं. दिल्ली सीएम यहां गांधी नगर के रेडीमेड गारमेंट डीलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यापारियों से संवाद कर रही थीं. सीएम के कार्यक्रम के हंगामे की पूरी कहानी जानिए यहां. 

हमले के बाद गांधीनगर में सीएम के कार्यक्रम में हंगामा

बुधवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जन शिकायत की सुनवाई के दौरान हुए हमले के बाद शुक्रवार को गांधीनगर में उनका पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था लेकिन यहां अजीत नागर नाम के शख्श ने करीब 12 बजकर 20 मिनट पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा और अचानक मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा…

गांधीनगर में सीएम रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में हंगामे का देखें वीडियो


खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताया, विधायक से नाराजगी की बात

हालाँकि तुरंत उसे पुलिस ने कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला. करीब पचास साल का ये शख्श अपने आप को बीजेपी का कार्यकर्ता बता रहा था. लेकिन अरविंद सिंह लवली से नाराज बताया जा रहा था. इसी के चलते पहले रेखा गुप्ता ज़िंदाबाद के नारे लगाए फिर बाद में अरविंद सिंह लवली मुर्दाबाद नारे लगाने लगा.

गांधीनगर में रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में हंगामा करने वाला पुलिस हिरासत में.

कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए अरविंदर सिंह लवली से थी नाराजगी 

ये सुनते ही वहां मौजूद सादी वर्दी में सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उसे बाहर निकाल दिया. अरविंदर सिंह लवली पहले कांग्रेस में थे, उसके बाद उनको बीजेपी से टिकट दिया गया. अब विधायक के साथ उनको यमुनापार विकास बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है. पुलिस के मुताबिक सीएम की सभा में नारेबाजी करने वाले शख्स का नाम प्रवीण शर्मा है. वो अजीत नगर का रहने वाला है.

मुख्यमंत्री के पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

बताते चले कि शुक्रवार को यमुना पार के प्रमुख गारमेंट मार्केट गांधीनगर के 50 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें रेखा गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थी. उनके साथ गांधीनगर के विधायक अरविंद सिंह लवली और केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा भी मौजूद थे.

Advertisement

गांधीनगर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम रेखा गुप्ता, विधायक, सांसद सहित अन्य लोग.

CM के कार्यक्रम को लेकर बंद करवाई गई थी दुकानें

रेखा गुप्ता के कार्यक्रम के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल के आसपास की सभी दुकानों को बंद करवा दिया था. उससे जुड़े रास्तों को भी बंद कर दिया गया था. हमले के बाद रेख गुप्ता के सुरक्षा प्रोटोकॉल में बड़े बदलाव करते हुए दिल्ली पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया था.

हमले के बाद सीएम को मिली चुकी हैं हाई सिक्योरिटी

दिल्ली में इस हफ्ते ही जनसुनवाई के दौरान एक शख्स ने सीएम रेखा गुप्ता पर हमला कर दिया था. जिससे सीएम काफी सदमे में थी. हालांकि उनकी सुरक्षा तुरंत चाक चौबंद करने का फैसला लिया गया. नतीजतन उनकी सिक्योरिटी लेयर को Z से बढ़ाकर Z प्लस कर दिया गया.

Advertisement

सीएम की सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती

इसके साथ ही उनकी सिक्योरिटी में सीआरपीएफ के जवानों को भी तैनात किया गया. इसके अलावा कुछ बदलाव भी किए गए. जैसे जनसुनवाई में पहुंचने वालों का ब्योरा पहले ही ले लिया जाएगा और सीएम से मिलने के दौरान लोग थोड़ी दूरी पर खड़े होंगे, ताकि किसी भी तरह के संभावित हमले को टाला जा सकें.

Advertisement

"आपकी मुख्यमंत्री न डरेंगी न थकेंगी न हारेंगी"

हालांकि मुख्यमंत्री आज साफ कह चुकी हैं कि दिल्ली के परिवहन विभाग रुट चार्ट बना रहे हैं.  इसकी शुरुआत यमुना पार से किया जाएगा. यमुना को साफ़ स्वच्छ किया जाएगा. आपकी मुख्यमंत्री न डरेंगी न थकेंगी न हारेंगी.  मैं आपके साथ संघर्ष करती रहूंगी विकास के लिए. हमले के बाद मुख्यमंत्री का ये पहला कार्यक्रम था. हालांकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.  कार्यक्रम स्थल पर हंगामा की स्थिति देख हालात को काबू किया गया.

यह भी पढ़ें - हमले के बाद दिल्ली CM रेखा गुप्ता की पहली तस्वीर आई सामने, BJP सांसदों से की मुलाकात

Advertisement