- दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में आज एक शख्स ने किया हंगामा
- कार्यक्रम में हंगामा और नारेबाजी करने वाले शख्स को तुरंत पकड़ा गया
- हमले के बाद दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का ये पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के गांधी नगर में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब एक शख्स ने वहां आकर नारेबाजी शुरू कर दी. यह घटना ऐसे समय हुई जब रेखा गुप्ता पर हाल ही में जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ था. इसके बाद से ये दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था, जिसमें वो शामिल होने पहुंची थी. दिल्ली सीएम यहां गांधी नगर के रेडीमेड गारमेंट डीलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम व्यापारियों से संवाद कर रही थीं.
हमले के बाद सीएम को मिली चुकी हैं हाई सिक्योरिटी
दिल्ली में इस हफ्ते ही जनसुनवाई के दौरान एक शख्स ने सीएम रेखा गुप्ता पर हमला कर दिया था. जिससे सीएम काफी सदमे में थी. हालांकि उनकी सुरक्षा तुरंत चाक चौबंद करने का फैसला लिया गया. नतीजतन उनकी सिक्योरिटी लेयर को Z से बढ़ाकर Z प्लस कर दिया गया. इसके साथ ही उनकी सिक्योरिटी में सीआरपीएफ के जवानों को भी तैनात किया गया. इसके अलावा कुछ बदलाव भी किए गए. जैसे जनसुनवाई में पहुंचने वालों का ब्योरा पहले ही ले लिया जाएगा और सीएम से मिलने के दौरान लोग थोड़ी दूरी पर खड़े होंगे, ताकि किसी भी तरह के संभावित हमले को टाला जा सकें.
"आपकी मुख्यमंत्री न डरेंगी न थकेंगी न हारेंगी"
हालांकि मुख्यमंत्री आज साफ कह चुकी हैं कि दिल्ली के परिवहन विभाग रुट चार्ट बना रहे हैं. इसकी शुरुआत यमुना पार से किया जाएगा. यमुना को साफ़ स्वच्छ किया जाएगा. आपकी मुख्यमंत्री न डरेंगी न थकेंगी न हारेंगी. मैं आपके साथ संघर्ष करती रहूंगी विकास के लिए. हमले के बाद मुख्यमंत्री का ये पहला कार्यक्रम था. हालांकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. कार्यक्रम स्थल पर हंगामा की स्थिति देख हालात को काबू किया गया.