मिशन विकसित दिल्ली के लिए प्लान तैयार, जानें CM की कुर्सी पर बैठते ही क्या बोलीं रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद रेखा गुप्ता ने कहा कि शाम को कैबिनेट की बैठक रख ली गई है. मिशन विकसित दिल्ली का है, जिसे पूरा करने के लिए लगातार काम किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता.
नई दिल्ली:

दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापस आई भाजपा ने शपथ ग्रहण के साथ ही काम करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण के बाद सीएम कार्यालय पहुंचकर रेखा गुप्ता ने सीएम की कुर्सी संभाली. जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपना आगे का रोडमैप बताया. सीएम चेयर संभालने के बाद रेखा गुप्ता ने कहा, "शाम को कैबिनेट की बैठक रख ली गई है. मिशन विकसित दिल्ली का है, जिसे पूरा करने के लिए लगातार काम किया जाएगा. एक भी दिन व्यर्थ नहीं जाएगा." 

दिल्ली से किया हुआ हर वादा पूरा होगाः रेखा गुप्ता

रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि एक-एक कमिटमेंट जो हमारी दिल्ली से है, उसे पूरा किया जाएगा. मीडिया से बात करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि आप लोगों के सीएम ऑफिस का द्वार खुला है. पहले आपको यहां एंट्री नहीं मिलती थी. लेकिन अब यह खुला है. शाम 7 बजे कैबिनेट मीटिंग में बड़े फैसले हो सकते हैं.

सीएम का कार्यभार संभालने के बाद रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता से किया हुआ हर वादा पूरा किया जाएगा. मैंने सीएम का कार्यभार संभाल लिया है. शाम को यमुना आरती के बाद कैबिनेट की पहली बैठक होगी.

आज शाम में रेखा गुप्ता शाम 5 बजे यमुना बाजार के वासुदेव घाट का दौरा करेंगी. 7 बजे दिल्ली की नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होगी. जिसमें कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. 

आयुष्मान भारत, कैग रिपोर्ट पर होगा फैसला 

जिसमें दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का फैसला भी हो सकता है. साथ ही पहली कैबिनेट में सीएजी की रिपोर्ट को पास किया जा सकता है. मालूम हो कि आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान  14 सीएजी की रिपोर्ट को अभी तक सदन में पेश नहीं किया गया था जिन्हें अब पेश करने की योजना है.

यह भी पढ़ें - LIVE: थोड़ी देर में यमुना घाट पर आरती के लिए पहुंचेंगी CM रेखा गुप्ता, 7 बजे कैबिनेट की बैठक

Featured Video Of The Day
Sambhal में Yogi के Bulldozer Action का Bihar Elections 2025 का कनेक्शन क्या? | I Love Muhammad | UP