दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के बंगले का 60 लाख टेंडर हुआ रद्द

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बंगले के इलेक्ट्रिकल काम के लिए 60 लाख का टेंडर निकाला गया था, जिसमें 14 एसी, 9 लाख का टीवी, 6 लाख की लाइट समेत कई चीजें लगनी थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली सरकार के PWD विभाग ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बंगले के लिए निकाले गए 60 लाख रुपये के टेंडर को प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिया है.
  • टेंडर में मुख्यमंत्री के बंगले को हाईटेक सुविधाओं से लैस करने के लिए 14 सीसीटीवी कैमरे और यूपीएस सिस्टम सहित कई उपकरण शामिल थे.
  • बंगले की रोशनी के लिए 115 लैंप, वॉल लाइटर, हैंगिंग लाइट और तीन बड़े झूमर लगाए जाने थे, जिनकी कुल लागत छह लाख रुपये से अधिक थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के बंगले का टेंडर रद्द किया गया है. दिल्ली सरकार के PWD विभाग ने 7 जुलाई को टेंडर रद्द करने की सूचना दी. प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए टेंडर को रद्द किया गया है. टेंडर को 4 जुलाई को खोला जाना था. मुख्यमंत्री के बंगले के इलेक्ट्रिकल काम के लिए 60 लाख का टेंडर निकाला गया था, जिसमें 14 एसी, 9 लाख का टीवी, 6 लाख की लाइट समेत कई चीजें लगनी थी.

जो डिटेल सामने आई हैं, उनके मुताबिक- मुख्यमंत्री के बंगले को हाईटेक सुविधाओं से लैस किया जाना है. इलमें 5.74 लाख रुपये की लागत से 14 सीसीटीवी कैमरे और 2 लाख रुपये का यूपीएस सिस्टम भी शामिल है. बंगले की रोशनी के लिए  ₹6,03,939 की लागत से 115 लैंप, वॉल लाइटर औ हैंगिंग लाइट समेत तीन बड़े झूमर शामिल हैं. 

  • 9.3 लाख रुपये की लागत से पांच टेलीविजन सेट लगाए जाएंगे. 
  • 7.7 लाख रुपये में 14 एयर कंडीशनर (AC) लगाए जाएंगे. 
  • 1.8 लाख रुपये में रिमोट कंट्रोल वाले 23 सीलिंग फैन लगाए जाने हैं. 
  • 85 हजार रुपये का एक ओटीजी (ओवन टोस्ट ग्रिल) भी लगाया जाएगा. 
  • 77 हजार रुपये की एक ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन CM हाउस में होगी. 
  • ₹60 हजार का एक डिशवॉशर, ₹63 हजार का गैस चूल्हा भी किचन में होगा. 
  • ₹32 हजार का माइक्रोवेव और ₹91 हजार के छह गीजर भी लगाए जाएंगे.        

फिलहाल मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने शालीमार बाग स्थित निजी आवास में रह रही हैं. उन्हें टाइप-7 श्रेणी का बंगला आवंटित किया गया है.                              

Featured Video Of The Day
Aryan Khan को NDTV Indian Of The Year 2025 में Debut Director ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला
Topics mentioned in this article