दिल्ली सरकार के PWD विभाग ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बंगले के लिए निकाले गए 60 लाख रुपये के टेंडर को प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिया है. टेंडर में मुख्यमंत्री के बंगले को हाईटेक सुविधाओं से लैस करने के लिए 14 सीसीटीवी कैमरे और यूपीएस सिस्टम सहित कई उपकरण शामिल थे. बंगले की रोशनी के लिए 115 लैंप, वॉल लाइटर, हैंगिंग लाइट और तीन बड़े झूमर लगाए जाने थे, जिनकी कुल लागत छह लाख रुपये से अधिक थी.