CM केजरीवाल ने LG से प्रदूषण नियंत्रण कमेटी के अध्यक्ष को निलंबित करने की सिफारिश की: सूत्र

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी के चेयरमैन अश्विनी कुमार को अगली सुनवाई के दौरान खुद पेश होने का निर्देश दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल से DPCC (दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी) के मौजूदा अध्यक्ष अश्विनी कुमार को निलंबित करने की सिफारिश की है. सूत्रों के मुताबिक, डीपीसीसी अध्यक्ष पर बढ़ते प्रदूषण से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार के उठाए जा रहे कदमों में बाधा डालने का आरोप है.

इससे पहले पर्यावरण मंत्री गोपाल राय मुख्यमंत्री से अश्विनी कुमार के निलंबन की सिफारिश कर चुके हैं.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के मुताबिक, दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने प्रदूषण से लड़ने के लिए IIT कानपुर के साथ जो रियल टाइम अपोर्टियोमेंट स्टडी शुरू करवाई थी, उसको IAS अधिकारी अश्विनी कुमार ने बिना सरकार से सलाह मशविरा किए रुकवा दिया.

यही नहीं पर्यावरण मंत्री ने ये भी आरोप लगाया था कि अश्विनी कुमार ने सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली कैबिनेट के निर्णय से शुरू किया गया SMOG टॉवर भी बंद करवाया.

प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी
आज सुप्रीम कोर्ट ने भी SMOG टावर बंद पड़े होने पर सख्त नाराजगी जताई थी. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि स्मॉग टावर कब काम करेंगे. साथ ही ये भी कहा कि हम नहीं जानते सरकार कैसे SMOG टावर शुरू करेगी, लेकिन इसे तुरंत शुरू होना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी के चेयरमैन अश्विनी कुमार को अगली सुनवाई के दौरान खुद पेश होने का निर्देश दिया है.
 

Featured Video Of The Day
NDTV- Amar Ujala Conclave में CM Yogi ने दिया भाषण, समझाई शासन में लोकतंत्र की अहमियत | UP CM