"ये आंसू भारी पड़ेंगे…" : जब रमेश बिधूड़ी के बयान पर रो पड़ीं CM आतिशी; देखें VIDEO

दिल्ली के कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का सरनेम बदलने को लेकर विवादित बयान दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

बीजेपी के पूर्व सांसद और कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी और फिर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर दिए विवादित बयान पर विवाद गहराता जा रहा है. आज सीएम आतिशी, रमेश बिधूड़ी के उनके खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर संवाददाता सम्मेलन के दौरान रो पड़ीं.

बिधूड़ी के बयान का जवाब देते हुए आतिशी ने कहा, "हमारी राजनीति इतनी कैसे गिर सकती है? उन्हें बताना चाहिए कि 10 साल तक सांसद रहते हुए उन्होंने कालकाजी के लिए क्या काम किया है."

उन्होंने कहा कि उन्हें (बिधूड़़ी) अपने काम के आधार पर वोट मांगना चाहिए, न कि मेरे पिता को गाली देकर.

आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री आतिशी के आंसू बीजेपी वालों को भारी पड़ेंगे. बीजेपी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने आतिशी और उनके पिताजी को गालियां देकर दिल्ली की जनता का अपमान किया है. बिधूड़ी अपने काम के आधार पर वोट मांगें, वो आतिशी के बुजुर्ग पिताजी को गालियां देकर क्यों वोट मांग रहे हैं.

रमेश बिधूड़ी ने 24 घंटे के अंदर दो महिलाओं को लेकर दिया विवादित बयान

भाजपा नेता बिधूड़ी के प्रियंका गांधी पर दिए गए विवादित बयान की हर तरह आलोचना हो रही थी. इसी बीच उनका दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री आतिशी पर एक और विवादित बयान सामने आ गया, जिसमें उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर टिप्पणी की.

Advertisement

दिल्ली के कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का सरनेम बदलने को लेकर बयान दिया था. एक सभा को संबोधित करते हुए बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी पहले मार्लेना थीं, अब सिंह हो गईं. उन्होंने अपना पिता ही बदल लिया, ये इनका चरित्र है.

कालकाजी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक आतिशी ने कुछ समय पहले अपना उपनाम (‘मार्लेना') हटा दिया था.

बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर भी दिया था विवादित बयान

इससे पहले , रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. बिधूड़ी ने कहा था कि लालू यादव ने वादा किया था बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं. वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा.

Advertisement

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने साथ ही नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में ‘वोटर' घोटाले का आरोप लगाया, जहां से आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आगामी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement

आम आदमी पार्टी लगातार मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप लगा रही है.

आतिशी ने दावा किया कि पिछले कुछ दिनों में नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में 10 प्रतिशत नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं और 5.5 प्रतिशत मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने इस मामले में निर्वाचन आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाया और कहा कि आयोग की भूमिका ‘संदिग्ध' है, क्योंकि उन्होंने मामले की जांच नहीं की है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने नयी दिल्ली विधानसभा में हुए इस घोटाले के संबंध में मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है और हमारी चिंताओं के समाधान के लिए समय मांगा है.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Andhra Pradesh News | Andhra College Suicide Case: Tension Erupts, Police Action Under Scrutiny