दिल्ली: 'सॉरी' नहीं बोलने पर 10वीं के छात्र ने 11वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या की

दिल्ली के ओखला इलाके के एक सरकारी स्कूल के 10वीं के छात्र ने 11वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना के वक्त दोनों छात्र स्कूल यूनिफार्म में थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
10 के छात्र ने की 11वीं के छात्र की हत्या. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) के ओखला (Okhala) इलाके के एक सरकारी स्कूल के 10वीं के छात्र ने 11वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या (Murder) कर दी. घटना के वक्त दोनों छात्र स्कूल यूनिफार्म में थे. आरोपी छात्र ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले 11वीं के छात्र ने उसकी मां को गाली दी थी. जिसके लिए आरोपी ने 11वीं के छात्र को सॉरी बोलने के लिए कहा था. लेकिन जब वो नहीं माना तो उसने उसकी हत्या कर दी.

दक्षिण पूर्वी दिल्ली की डीसीपी ईशा पांडे के मुताबिक ये घटना 1 अक्टूबर की है. आरोपी और मृतक ओखला के तहखंड के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते थे. स्कूल के बाहर टहलते वक्त 11वीं के छात्र को 10वीं के छात्र ने चाकू मार दिया.

आरोपी ने चाकू से 3 वार किए. जानकारी मिलने पर 11वीं के छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वारदात के कुछ ही देर बाद आरोपी लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story
Topics mentioned in this article