प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल सेवा दिवस (Civil Services Day) पर नेशन फर्स्ट की बात दोहराई है. उन्होंने इस दौरान देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने की बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे हर काम में कसौटी एक होनी चाहिए. इंडिया फर्स्ट, नेशन फर्स्ट मेरा राष्ट्र सर्वोपरि. उन्होंने कहा है कि हमारा देश राज्य व्यवस्थाओं से नहीं बना है. हमारा देश राज सिंहासन की बपौती नहीं रहा है ना ही राज सिंहासन से यह देश बना है.
इस देश में सदियों से जन सामान्य के सामर्थ्य को लेकर चलने की परंपरा रही है. लोकतंत्र में शासन व्यवस्थाएं विभिन्न राजनीतिक विचारधाराओं से प्रेरित हो सकती है. लोकतंत्र में यह आवश्यक भी है लेकिन प्रशासन की जो व्यवस्थाएं हैं उसके केंद्र में देश की एकता को मजबूत करने के मंत्र को हमें आगे बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम देश की अखंडता और एकता से कोई समझौता नहीं कर सकते .
हम नियमों और कानूनों के बंधन में ऐसे जकड़ जाते हैं. कहीं ऐसा करके जो सामने नया युवा पीढ़ी तैयार हुआ है कि हम उसके साहस को, उसके सामर्थ्य को हमारे इन नियमों के जंजाल उसे जकड़ तो नहीं रही है ना? उसके सामर्थ्य को प्रभावित तो नहीं कर रही है ना? अगर यह कर रही है तो मैं शायद समय के साथ चलने का सामर्थ्य खो चुका हूं.
ये भी पढ़ें-
असम पुलिस ने गुजरात विधायक जिग्नेश मेवानी को किया गिरफ्तार, गुवाहाटी ले जाया जाएगा
Koo AppPM Narendra Modi confers the PM's Award for Excellence in Public Administration on #CivilServicesDay2022 to those who have worked with the feeling of 'nation first' while contributing to India's growth in innovation & tech. Watch this short film to know more about the awardees:- PIB India (@PIB_India) 21 Apr 2022
दिल्ली के जहांगीरपुरी में थमे बुलडोज़र, आज होनी है सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई : 10 बड़ी बातें
दिल्ली: स्थानीय भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, घर के सामने मिला खून से सना शव
ये भी देखें-देश प्रदेश: महाराष्ट्र में सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक पोस्ट की भरमार, साइबर सेल कार्रवाई में जुटी