दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुंबई में शरद पवार से मिलेंगे

आम आदमी पार्टी की दिल्ली में अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर को लेकर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ विपक्ष का समर्थन जुटाने की मुहिम

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

दिल्ली  के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल 25 मई को दोपहर तीन बजे मुंबई में शरद पवार से मिलेंगे.  इस दौरान सीएम केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और मंत्री आतिशी भी मौजूद रहेंगी.

दिल्ली में अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर के राज्य सरकार के अधिकार के खिलाफ लाए गए केंद्र के अध्यादेश के विरोध में विपक्षी नेताओं का समर्थन जुटाने की सीएम केजरीवाल की मुहिम के तहत यह मीटिंग होगी. 

बुधवार को मुंबई में अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और अन्य AAP नेता शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिले थे.  इससे पहले मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने कोलकाता में बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी से मुलाकात करके अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगा था.

यह भी पढ़ें -

'उद्धव ठाकरे ने हमसे वादा किया है....' : मातोश्री में मुलाकात के बाद बोले अरविंद केजरीवाल

उद्धव ठाकरे से मिले अरविंद केजरीवाल, अध्यादेश के खिलाफ ‘आप' की लड़ाई में समर्थन मांगा

CM ममता ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ लड़ाई में अरविंद केजरीवाल को समर्थन का आश्वासन दिया

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से 6 दल बदलुओं को दिए टिकट | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article