दिल्ली के CM केजरीवाल ने हरियाणा में शांति व भाईचारा बनाए रखने की अपील की

हरियाणा में हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. नूंह में दो होम गार्डों सहित चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पड़ोसी राज्य हरियाणा में हुई सांप्रदायिक हिंसा को “बेहद चिंताजनक” करार दिया और राज्य के लोगों से इस मुश्किल समय में शांति व भाईचारा बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोगों को एकजुट होकर शांति कायम करने और हिंसा की राजनीति करने वालों को हराने की जरूरत है.

दिल्ली के सीएम ने कहा कि हरियाणा के नूंह (मेवात) में सांप्रदायिक हिंसा बेहद परेशान करने वाली है. पूर्वोत्तर में मणिपुर के बाद अब हरियाणा में इस तरह की वारदात अच्छे संकेत नहीं हैं. हरियाणा की समस्त जनता से मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि ऐसे नाज़ुक समय में हम शांति और आपसी भाईचार कायम रखें. अमन विरोधी ताकतों और हिंसा की सियासत को हम सभी को मिल-जुलकर हराना है.

हरियाणा में हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. नूंह में दो होम गार्डों सहित चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, जहां भीड़ ने विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश की थी जबकि गुरुग्राम में एक मस्जिद में एक नायब इमाम की हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें- :

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
दुनिया के सबसे बड़े Eco-Friendly कंटेनर Ship MSC तुर्किये का Vizhinjam Port पर हुआ स्वागत
Topics mentioned in this article