दिल्ली: चीफ जस्टिस ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में प्रशिक्षण और परीक्षा केंद्र का किया उद्घाटन 

बयान में कहा गया है कि कार्यस्थल पर तनाव प्रबंधन, चिंता प्रबंधन और मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में कर्मचारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. उसमें कहा गया है कि टीम निर्माण, नेतृत्व, सरकार में संगठनात्मक व्यवहार, लोक प्रशासन में नैतिकता और मूल्य पर भी प्रशिक्षण के दौरान ध्यान दिया जाता है.

Advertisement
Read Time: 5 mins

नई दिल्ली: भारत के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने उच्चतम न्यायालय(सुप्रीम कोर्ट) के अतिरिक्त भवन परिसर में बृहस्पतिवार को एक प्रशिक्षण एवं परीक्षा केंद्र का उद्घाटन किया. एक बयान में बताया गया है, “ उच्चतम न्यायालय का प्रशिक्षण प्रकोष्ठ अपने कर्मचारियों के लिए ई-दाखिल, ई-कार्यालय और अन्य कौशल में जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है. साथ ही नव नियुक्त कर्मियों के लिए शुरुआती प्रशिक्षण और पदोन्नत अधिकारियों के लिए अनुकूलन प्रशिक्षण नियमित आधार पर आयोजित करता है.”

बयान में कहा गया है कि कार्यस्थल पर तनाव प्रबंधन, चिंता प्रबंधन और मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में कर्मचारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. उसमें कहा गया है कि टीम निर्माण, नेतृत्व, सरकार में संगठनात्मक व्यवहार, लोक प्रशासन में नैतिकता और मूल्य पर भी प्रशिक्षण के दौरान ध्यान दिया जाता है.

बयान में कहा गया है कि अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों की योजना बनाई जा रही है जिसमें मामलों को उल्लेख या सूचीबद्ध करना और साइबर सुरक्षा का शामिल है. उसमें कहा गया है, "प्रशिक्षण और परीक्षा केंद्र प्रभावी प्रशिक्षण और परीक्षाओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस है. उच्चतम न्यायालय में प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के आसान कामकाज के लिए एक सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है.”

ये भी पढ़ें:-

सोनिया गांधी से बात करने के बाद ही उपमुख्यमंत्री बनने पर राज़ी हुए डी.के. शिवकुमार

"डी.के. शिवकुमार CM नहीं बनेंगे, इससे खुश नहीं हैं, लेकिन...", NDTV से बोले DKS के भाई

विधायक दल की बैठक से 'मुख्‍यमंत्री' की घोषणा तक...ऐसे सिद्धारमैया के नाम पर बनी सहमति

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza युध्द का एक साल, इज़रायल के हमले रुकने का नाम नहीं | NDTV India