दिल्ली : पिछले चार दिनों में 41 से 60 साल के उम्र के लोगों की कोरोना से सबसे ज्यादा हुई मौत

दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 27,561 मामले आए, जो महामारी के फैलने के बाद से एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं और 40 लोगों की मौत हुई .

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बरती जा रही है सतर्कता
नई दिल्ली:

देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं कोरोना की वजह से मौतों के आंकड़े भी बढ़े हैं. दिल्ली में पिछले चार दिनों में कोरोना से 97 लोगों की जान चली गई. इनमें सबसे ज्यादा मौतें 41 से 60 साल के उम्र लोगों की हुई है. इसके बाद कोरोना का खतरा 61 से 80 साल के उम्र में ज्यादा देखने को मिला है. इस उम्र वर्ग के 27 लोगों ने कोरोना से जान गवाई है. इस बार कोरोना से युवा भी संक्रमित हो रहे हैं. 18 साल के नीचे और ऊपर के लोगों ने भी पिछले चार दिनों में कोरोना से जान गवाई है. पिछले चार दिनों में 18 साल के नीचे सात लोगों की मौत हुई है. वहीं 19 से 40 साल के बीच 18 लोगों की जान गई है. 

बता दें कि दिल्ली में नौ जनवरी को 17 की मौत हुई. वहीं 10 जनवरी को भी इतने ही लोगों की कोरोना से जान गई. 11 जनवरी को मौतों का आंकड़ा बढ़कर 23 हो गया. वहीं 12 जनवरी को 40 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पिछले पांच महीनों में 54 लोगों की मौत हुई. इनमें से नौ की दिसंबर में, सात की नवंबर में, चार की अक्टूबर में, पांच की सितंबर में और 29 लोगों की मौत अगस्त में हुई. जुलाई में संक्रमण से दिल्ली में 76 लोगों ने जान गंवाई. 

Omicron को लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग की रणनीति बदली, कितना खतरनाक है संक्रमण ये पता करने की कोशिश : सूत्र

Advertisement

जैन ने कहा कि मामलों में जल्द ही गिरावट आनी शुरू हो सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले चार दिनों में अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या स्थिर हो गयी है. मामले बढ़ रहे हैं लेकिन अस्पताल में भर्ती मरीजों की दर उसी अनुपात में नहीं बढ़ी है. जब 27,000 मामले आ रहे हैं तो अस्पताल में भर्ती मरीजों की दर उतनी ही है जितनी 10,000 मामले सामने आने के समय थी. 

Advertisement

दिल्‍ली में 27,561 नए कोरोना केस, अप्रैल के बाद यह दूसरी सबसे अधिक संख्‍या, पॉजिटिविटी रेट 26% हुआ

दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 27,561 मामले आए, जो महामारी के फैलने के बाद से एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं और 40 लोगों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर बढ़कर 26.22 प्रतिशत हो गयी. 

Advertisement

गुड मॉर्निंग इंडिया: दिल्‍ली में कोरोना के 27,561 नए मामले, बीते 24 घंटे में 40 लोगों की मौत

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic
Topics mentioned in this article