दिल्ली : सवारी ले रही डीटीसी बस से कार टकराई , तीन महिलाओं की मौत , दो घायल

पुलिस के मुताबिक- सोमवार सुबह 7.04 बजे पुलिस को जानकारी मिली कि दिल्ली चंडीगढ़ हाइवे पर नंगली पूना के पास एक I-20 कार डीटीसी की बस से टकरा गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सवारी ले रही बस से टकराई कार, तीन महिलाओं की मौत

दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में एक कार उस समय डीटीसी बस से टकरा गई, जब बस से सवारी चढ़ उतर रही थी. हादसे में कार में बैठे पांच लोग घायल हो गए, जिनमें बाद में तीन महिलाओं की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक- सोमवार सुबह 7.04 बजे पुलिस को जानकारी मिली कि दिल्ली चंडीगढ़ हाइवे पर नंगली पूना के पास एक I-20 कार डीटीसी की बस से टकरा गई है, पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि हिमाचल प्रदेश नंबर की कार ने बस स्टैंड पर खड़ी एक डीटीसी की बस को पीछे से जोरदार टक्कर मारी है. बस चालक उस वक्त सवारी उतार रहा था.

इस हादसे में 27 साल की ज्योति शर्मा,32 साल की निशा,ज्योति की 62 साल की जमना,निशा का डेढ़ साल का बच्चा और उनका रिश्तेदार सुनील घायल हो गया है, सभी घायलों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया जहां ज्योति ,निशा और जमना तीनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया जबकि सुनील और डेढ़ साल के बच्चे को उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ये Video भी देखें :सारण जिले में पटाखा कारोबारी के घर धमाका, 6 की मौत

Featured Video Of The Day
PM Modi का 'प्रेरणा स्कूल' वडनगर में ही क्यों बना? Dharmendra Pradhan से समझें इसकी विशेषताएं
Topics mentioned in this article