दिल्ली के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस कर रही जांच

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को एक बार फिर से चार प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली के कई स्कूलों में बम होने की धमकी...
नई दिल्‍ली:

दिल्ली के कई स्कूलों में शुक्रवार को फिर बम ब्‍लास्‍ट करने की धमकी मिली. ईस्ट ऑफ कैलाश डीपीएस, सलवान स्कूल, मॉडर्न स्कूल, कैंब्रिज स्कूल में बम ब्‍लास्‍ट की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद दिल्ली दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. इस हफ्ते में स्‍कूलों में बम की ये दूसरी धमकी है. इससे पहले सोमवार को कई स्‍कूलों में बम रखे होने की धमकी दी गई थी. इसके बाद कई स्‍कूलों को खाली भी करवा लिया गया था, लेकिन पुलिस को जांच में कुछ भी संदिग्‍ध नहीं मिला था.  

कब-कब आया धमकी भरा ई-मेल?

इससे पहले नौ दिसंबर को दिल्ली के कम से कम 44 स्कूलों को इसी प्रकार के ईमेल प्राप्त हुए थे। पुलिस ने गहन जांच के बाद उन धमकियों को अफवाह बताया था. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, 'हमें पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल से तड़के 4:21 बजे, श्री निवास पुरी के केम्ब्रिज स्कूल से सुबह 6:23 बजे और ईस्ट ऑफ कैलाश के डीपीएस से सुबह 6:35 बजे फोन (धमकी भरे ई-मेल के संबंध में) आया.'

पुलिस ने बताया कि अग्निशमन विभाग, पुलिस और बम निरोधक टीम श्वान दस्तों के साथ स्कूलों में पहुंच गई हैं और जांच कर रही हैं. स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को संदेश भेजकर बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का आग्रह किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है.

Advertisement

इन स्कूलों को मिली धमकी

भटनागर पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार, कैम्ब्रिज स्कूल श्री निवास पूरी, DPS ईस्ट ऑफ कैलाश, वेंकटेश पब्लिक स्कूल रोहिणी, DPS वसंत कुंज, ब्रिटिश स्कूल, मॉडर्न स्कूल, DPS आरके पुरम, NDPS स्कूल, SDP स्कूल डिफेंस कॉलोनी, सलवान पब्लिक स्कूल, रिचमंड ग्लोबल स्कूल, DAV स्कूल दरियागंज, माउंट कार्मल स्कूल, डॉन बोस्को स्कूल, STS स्कूल शामिल है.

Advertisement

धमकी भरे ई-मेल में क्‍या लिखा है...?

धमकी भरे ई-मेल में कहा गया है, "हम आपको यह सूचित कर रहे हैं कि आपके स्कूल परिसर में कई विस्फोटक सामग्री लगाईं जा चुकी हैं. हमें बहुत ही अच्छे से पता है कि आप अपने स्कूल में प्रवेश करने वाले बच्चों के बैग की जांच नहीं करते हैं." ई-मेल में आगे कहा गया है कि विस्फोटक स्कूल सहित आसपास के लोगों को नुकसान पहुंचाने की अपने अंदर पर्याप्त क्षमता रखता है. "इसके अलावा, हमें यह जानकारी मिली है कि आज से 14 दिसंबर तक, यानी कल, दोनों दिनों में, एक अपेक्षित पैरेंट्स टीचर मीटिंग (पीटीएम) और खेल दिवस पर मार्च भी होने वाला है. इस एक्टिविटी में एक सीक्रेट डार्क वेब ग्रप शामिल है और कई रेड रूम भी हैं. बम इमारतों को नष्ट करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए पर्याप्त हैं."
धमकी में आगे कहा गया है, '13 दिसंबर 2024 और 14 दिसंबर 2024, ये दोनों दिन में आपके स्कूल में बम धमाके हो सकते हैं. 14 दिसंबर को एक निर्धारित टीचर-पैरेंट्स मीटिंग है और इस दिन बम विस्फोट होने का बड़ा फायदा है. बम धमाका 13 दिसंबर को किया जाएगा या 14 दिसंबर को ये बात गोपनीय है, लेकिन यह निश्चित है कि बम अभी लगाए गए हैं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें :- दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर एक्शन, पहचान कर कार्रवाई करने के आदेश

Featured Video Of The Day
MahaKumbh 2025: श्रद्धालुओं का सैलाब, चाक-चौबंद व्यवस्था, कुंभ के आखिरी वीकेंड पर कैसी तैयारियां?
Topics mentioned in this article