दिल्लीः कनॉट प्लेस की LIC बिल्डिंग में बम की कॉल, खाली कराई गई बिल्डिंग, जांच जारी

दिल्ली के कनॉट प्लेन स्थित एलआईसी बिल्डिंग में बम की कॉल मिली है. इस कॉल के मिलते ही हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बम धमकी के बाद मौके पर छानबीन करती पुलिस,

राजधानी दिल्ली से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली की दिल कही जाने वाली कनॉट प्लेस स्थित एलआईसी बिल्डिंग में बम की कॉल आई है. जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया है. बम कॉल की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए हैं. आस-पास में बम की तलाश की जा रही है. हालांकि अभी कहीं से कुछ नहीं संदिग्ध समान नहीं मिला है. 

बम की धमकी भरे कॉल आने के बाद सीपी स्थित एलआईसी बिल्डिंग को खाली कराया गया. जिसके बाद पुलिस के जवानों ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. हालांकि कुछ संदिग्ध सामान नहीं मिला.

मालूम हो कि इससे पहले बुधवार को ही दिल्ली के 5 प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद दहशत फैल गई थी. अधिकारियों ने गहन जांच के लिए परिसर तत्काल खाली कराए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह लगातार तीसरा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी के शैक्षणिक संस्थानों को ईमेल से बम रखे होने की धमकी दी गई है.

इससे पहले पिछले दो दिन में कुछ स्कूलों में बम रखे होने की धमकी, जांच में झूठी साबित हुई है. अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद सुबह पांच बजकर 26 मिनट पर इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई.

उन्होंने बताया कि वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल को सुबह साढ़े छह बजे, हौज खास स्थित मदर इंटरनेशनल को सुबह 8.12 बजे और पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को सुबह 8.11 बजे धमकी भरा ईमेल मिला.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोधी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय को भी धमकी भरा ईमेल मिला है. उन्होंने बताया कि स्कूल की गहन जांच की गई और अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

Advertisement

अभिभावकों को भेजे गए एक ईमेल में स्कूल अधिकारियों ने कहा, ‘‘आज सुबह बम की धमकी मिलने के कारण और पुलिस की सलाह के अनुसार सरदार पटेल विद्यालय आज बंद रहेगा. बम निरोधक दस्ता परिसर की गहन जांच कर रहा है.''

Advertisement

सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की यह धमकी 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बार दी गई है. कुल मिलाकर दिल्ली के नौ स्कूलों को बम धमकी के 10 ईमेल प्राप्त हुए हैं. इन स्कूलों में रात में भी रहने वाले कर्मचारियों को एहतियात के तौर पर तुरंत सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते, श्वान दस्ते और साइबर विशेषज्ञों की टीम स्कूलों में पहुंचीं और उन्होंने गहन तलाशी ली. अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

Featured Video Of The Day
Bihar में Voter List Revision: नहीं मिला 35 लाख वोटरों का आंकड़ा | Breaking News | Bihar Politics