दिल्ली धमाके को लेकर NIA का कश्मीर में एक्शन, आतंकियों के घरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीमें उन सबूतों की तलाश कर रही हैं जो जैश व्हाइट कॉलर मॉड्यूल और दिल्ली लाल किला धमाके से जुड़े हो सकते हैं. शुरुआती जांच में मौलवी इरफान इस मामले में अहम कड़ी के रूप में सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एनआईए की टीमों ने लाल किले विस्फोट मामले में कश्मीर के आठ स्थानों पर छापेमारी की.
  • शोपियां के नदिगाम गांव में गिरफ्तार मौलवी इरफान के घर समेत पुलवामा के मलंगपोरा और संबूरा में छापेमारी की गई.
  • मौलवी इरफान को इस मामले में मुख्य कड़ी माना जा रहा है और वह एनआईए की हिरासत में है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
श्रीनगर:

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीमों ने सोमवार को दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट के सिलसिले में कश्मीर में कई जगहों पर रेड की है. जानकारी के अनुसार करीब 8 लोकेशन पर छापेमारी की जा रही है. NIA ने सोमवार सुबह शोपियां के नदिगाम गांव में गिरफ्तार मौलवी इरफ़ान के घर पर छापेमारी की. इसके अलावा पुलवामा के मलंगपोरा में डॉ. अदील और डॉ. मुजम्मिल के घरों पर भी तलाशी ली गई. जबकि संबूरा (पुलवामा) में आमिर के घर पर भी रेड की गई है. टीमें उन सबूतों की तलाश कर रही हैं जो जैश व्हाइट कॉलर मॉड्यूल और दिल्ली लाल किला धमाके से जुड़े हो सकते हैं. शुरुआती जांच में मौलवी इरफान इस मामले में अहम कड़ी के रूप में सामने आया है.

बता दें कि अदील राठेर और मौलवी इरफान इस समय एनआईए की हिरासत में है. दिल्ली की एक अदालत ने लाल किला विस्फोट मामले में गिरफ्तार तीन डॉक्टरों और मौलवी इरफान को शनिवार को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. सभी चार आरोपियों - मुजम्मिल गनई, अदील राठेर और शाहीना सईद के साथ-साथ मौलवी इरफान अहमद वागय को प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चांदना के समक्ष पेश किया गया था. जिन्होंने चारों को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

दस नवंबर को लाल किले के बाहर विस्फोटकों से लदी आई20 कार में विस्फोट हुआ था, जिसे डॉ. उमर-उन-नबी चला रहा था.

ये भी पढ़ें-  "बदतमीज था, रूम में एंट्री पर भी रोक"... अल- फलाह विश्वविद्यालय के डॉक्टरों ने खोले आतंकी उमर के कई राज

Featured Video Of The Day
Adani Ahmedabad Marathon: सेना के सम्मान में मैदान में उतरे 24 हजार से अधिक धावक, दिया बड़ा संदेश