दिल्ली ब्लास्ट LIVE: राजधानी दिल्ली सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके से दहल उठी. शाम 6:52 बजे एक चलती हुंडई i20 कार में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे आसपास खड़ी कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. अब तक 12 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल होने की पुष्टि हुई है. घायलों का इलाज LNJP अस्पताल में जारी है. जांच एजेंसियां मौके पर हैं और NIA ने केस संभाल लिया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट और डेटोनेटर का इस्तेमाल हुआ हो सकता है.
सूत्रों के मुताबिक, कार चला रहा संदिग्ध पुलवामा का डॉक्टर उमर मोहम्मद था, जिसका फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल से लिंक बताया जा रहा है. गृह मंत्री अमित शाह ने हाई-लेवल मीटिंग कर कहा, “दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.” दिल्ली-एनसीआर में हाई अलर्ट है, लाल किला और आसपास के मार्ग बंद कर दिए गए हैं. सुरक्षा एजेंसियां CCTV फुटेज खंगाल रही हैं. क्या यह आत्मघाती हमला था या जल्दबाजी में हुआ विस्फोट? जांच जारी है. फिलहाल, देशभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस लाइव ब्लॉग पर जुड़े रहें हर अपडेट के लिए.
Delhi blast Live Updates:
Delhi Blast Live: मेवात से मौलवी हिरासत में
मेवात से एक मौलवी को हिरासत में लिया गया है, जिसने मुजम्मिल को अपना कमरा किराये पर दिया था. फतेहपुर तगा गांव में 2500 किलो से ज्यादा विस्फोटक मौलवी के कमरे से मिला था. NIA मौलवी से पूछताछ कर रही है. डॉ. मुजम्मिल से पूछताछ की जा रही है.
Delhi Blast LIVE: जनवरी में लाल किले की रेकी की गई थी
दिल्ली ब्लास्ट मामले में मुजम्मिल से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. मुजम्मिल और डॉक्टर उमर मोहम्मद ने लालकिले की रेकी की थी. जनवरी में लालकिले की रेकी की गई थी. डॉक्टर मुजम्मिल के फोन के डंप डेटा से जानकारी मिली है. जांच में पता चला है कि 26 जनवरी पर लालकिले को टारगेट करना इनकी साजिश का हिस्सा थी.दिवाली पर भी भीड़ वाली जगह पर टारगेट था.
Delhi Blast LIVE: दिल्ली ब्लास्ट में मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई
दिल्ली ब्लास्ट में मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्रॉस-इंजरी पैटर्न का संकेत है कि विस्फोट के असर से लोग दीवार या जमीन से टकरा गए. इससे कई की हड्डियाँ टूट गईं और सिर में चोटें आईं. कॉलेज के फोरेंसिक एक्सपर्ट के अनुसार, कुछ शवों के फेफड़े, कान और पेट में धमाके के असर से क्षति के निशान दिखाई दिए, जिससे संकेत मिलता है कि धमाका बहुत करीब से हुआ था. शवों पर विस्फोटकों के कोई छर्रे या निशान नहीं मिले. जांच एजेंसियां मौजूदा वक्त में विस्फोटक के किस्म और स्रोत की पुष्टि कर रही हैं. फोरेंसिक लैब में रासायनिक विश्लेषण जारी है. ज्यादातर शवों पर चोटें शरीर के ऊपरी हिस्से, सिर और छाती पर ज्यादा थीं.
Delhi Blast LIVE: दिल्ली ब्लास्ट में मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई
दिल्ली ब्लास्ट में मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई. विस्फोट से कई मृतकों के कान के पर्दे, फेफड़े और आंतें फट गईं. कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के शव गृह में अब तक छह मृतकों की पहचान हो चुकी है. सभी पहचाने गए शवों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया है. कुछ शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. फोरेंसिक विशेषज्ञ ने बताया कि कुछ लोगों की मौत विस्फोट में लगी गंभीर चोटों और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई. कुछ शवों में क्रॉस-इंजरी पैटर्न देखा गया.
दिल्ली ब्लास्ट के बाद एयरपोर्ट पर बढ़ी सुरक्षा
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास सोमवार को एक कार में हुए धमाके के बाद इंडिगो ने मंगलवार को अपने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवायजरी जारी की है. एयरलाइन ने कहा है कि यात्रियों को बोर्डिंग से पहले सेकेंडरी सिक्योरिटी चेक से गुजरना पड़ सकता है. इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रैवल एडवायजरी जारी कर कहा, "सभी एयरपोर्ट्स पर अभी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।.हम सभी यात्रियों से निवेदन करते हैं कि वे एंट्री चेक, सिक्योरिटी स्क्रीनिंग और चेक इन के लिए जल्दी एयरपोर्ट पहुंचें. "
दिल्ली ब्लास्ट के पीड़ितों से 'आप' प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
लाल किले के पास हुए बम ब्लास्ट के बाद दिल्ली में राजनीतिक माहौल गरमा गया है. आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में मंगलवार को पार्टी का प्रतिनिधिमंडल एलएनजेपी अस्पताल पहुंचा और घायल एवं मृतकों के परिवारों से मुलाकात की. पीड़ित परिवारों ने प्रतिनिधिमंडल के सामने अस्पताल की अव्यवस्थाओं और प्रशासनिक लापरवाही के कई आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि मृतकों के शव ले जाने के लिए परिवारों को एंबुलेंस तक उपलब्ध नहीं कराई जा रही है.
जापान और गुयाना ने दिल्ली ब्लास्ट की निंदा की, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घटना के बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, घटना के बाद से देश-विदेश से लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं. इस क्रम में गुयाना और जापान समेत कई देशों ने दिल्ली ब्लास्ट की कड़ी निंदा की है.
इस क्रम में गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि गुयाना की सरकार और जनता की ओर से मैं नई दिल्ली में हुए भीषण विस्फोट के बाद भारत सरकार और जनता के साथ एकजुटता व्यक्त करता हूं. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इस घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ खड़े हैं.














