फैज इलाही मस्जिद में दिल्ली ब्लास्ट से पहले आतंकी उमर भी गया था, जिसके पास अतिक्रमण हटाने पर हुआ पथराव

दिल्ली ब्लास्ट का आरोपी आतंकी उमर उन नबी फ़ैज़ ए इलाही मस्जिद में गया था। यही मस्जिद तुर्कमान गेट के पास है, जहां देर रात बुलडोजर एक्शन हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली ब्लास्ट का आरोपी आतंकी उमर उन नबी लगभग 15 मिनट तक तुर्कमान गेट के पास फैज ए इलाही मस्जिद में रुका था
  • दिल्ली नगर निगम ने रामलीला मैदान के पास अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए तुर्कमान गेट इलाके में बुलडोजर कार्रवाई की
  • कार्रवाई में करीब 1000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे और 70 से अधिक डंपर मलबा हटाने के लिए लगाए गए थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली ब्लास्ट का आरोपी आतंकी उमर उन नबी फ़ैज़ ए इलाही मस्जिद में गया था. यही मस्जिद तुर्कमान गेट के पास है, जहां मंगलवार देर रात बुलडोजर एक्शन हुआ. सूत्रों के मुताबिक, ब्लास्ट से पहले उमर उन नबी मस्जिद में करीब 15 मिनट तक रुका था. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वह मस्जिद के अंदर दिख रहा है. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आतंकी के मस्जिद में जाने का मकसद क्या था.

इस खुलासे के बीच देर रात दिल्ली नगर निगम ने रामलीला मैदान के पास अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई की. तुर्कमान गेट इलाके में 10 बुलडोजर और 15 से ज्यादा JCB मशीनों ने डेमोलेशन का काम शुरू किया. इस दौरान हालात तनावपूर्ण हो गए. मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे.

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई के लिए 9 जिलों के DCP रैंक के अफसरों को तैनात किया गया था. करीब 1,000 पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे. मलबा हटाने के लिए 70 से ज्यादा डंपर और 150 से अधिक MCD कर्मचारी लगाए गए. पुलिस ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश कर रहे लोगों को रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया.फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है. 

पत्थरबाजी में 5 पुलिसकर्मी घायल

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पत्थरबाज़ी में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. पत्थरबाजों की पहचान सीसीटीवी कैमरों के जरिए की जाएगी और घायल पुलिसकर्मियों के बयान के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी. अधिकारियों के अनुसार, पत्थरबाज़ी की उम्मीद नहीं थी और यह घटना केवल 25-30 लोगों द्वारा की गई. फिलहाल रामलीला मैदान जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं, हालांकि सुबह 11 बजे के बाद ट्रैफ़िक प्रतिबंधों में ढील दी जा सकती है. कार्रवाई के दौरान फेज-ए-इलाही मस्जिद की 0.195 एकड़ जमीन को छोड़कर बाकी अवैध निर्माण, जिसमें लाइब्रेरी, डिस्पेंसरी और बैंक्वेट हॉल शामिल थे, गिरा दिए गए हैं. वर्तमान में इलाके में बीएनए की धारा 164 लागू है.

ये भी पढ़ें-: दिल्ली: तुर्कमान गेट में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण पर चला MCD का बुलडोजर, पथराव के बाद पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

Featured Video Of The Day
Encounter के डर से Robber का Surrender, Kanpur Police से बोला Mumbai भाग जाऊंगा
Topics mentioned in this article