Read more!

Delhi Election ResultS 2025: पूर्वांचली वोटर्स के प्रभाव वाली सीटों पर BJP का पलड़ा भारी, AAP का हाल बेहाल

Delhi assembly elections Result 2025: बवाना विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के रविंद्र इंद्राज सिंह 27,716 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. मंगोलपुरी विधानसभा सीट पर भी बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी के राज कुमार चौहान 26,869 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं . वहीं, त्रिलोकपुरी सीट पर आम आदमी पार्टी की अंजना परचा 37,825 वोटों के साथ बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Delhi Assembly Election Result 2025 : ऐसा माना जाता रहा है कि पूर्वांचली वोटर्स का साथ जिसे मिलेगा वहीं दिल्ली की सत्ता पर कब्जा कर सकता है. 
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Elections Results) के लिए आज मतों की गणना शुरू हो गई है. दिल्‍ली की सभी 70 सीटों के चुनाव नतीजों को लेकर लोगों में काफी उत्‍सुकता बनी हुई है. शुरूआती दौर में बैलेट पेपर से पड़े मतों की गणना की गई और इसके बाद EVM के वोटों की गिनती शुरू हुई. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला रहा है. मतगणना शुरू होने के कुछ ही देर बाद रुझान आना शुरू हो गए हैं.  

पार्टीआगे पीछेकुल
आम आदमी पार्टी
कांग्रेस 
बीजेपी 
अन्य

दिल्ली में पूर्वांचल के लोग खासा प्रभाव रखते हैं. कुछ विधानसभा सीटें हैं जहां पूर्वांचली समुदाय का अच्छा खासा वोट बैंक है. ऐसा माना जाता रहा है कि पूर्वांचली वोटर्स का साथ जिसे मिलेगा वहीं दिल्ली की सत्ता पर कब्जा कर सकता है. कुछ सीटों पर अन्य उम्मीदवार भी बड़ा खेल कर सकते हैं. मंगलपुरी,नजफगढ़, त्रिलोकपुरी, मुंडका, बवाना, करावल नगर, बुराड़ी ऐसी सीटें हैं जहां पूर्वांचल के वोटर्स की अच्छी संख्या रही है. आइए जानते हैं इन सीटों का क्या है हाल.

Advertisement

नजफगढ़ विधानसभा सीट पर BJP की नीलम पहलवान आगे

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की बेवसाइट के मुताबिक, नजफगढ़ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार नीलम पहलवान 9,495 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. वे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार तरुण कुमार से 4,383 वोटों से आगे चल रही हैं, जिन्हें अब तक 5,112 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस की उम्मीदवार सुषमा देवी यादव काफी पीछे चल रही हैं और उन्हें अब तक सिर्फ 227 वोट मिले हैं. नीलम पहलवान की बढ़त से संकेत मिल रहे हैं कि इस सीट पर भाजपा की स्थिति मजबूत है, जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को अभी काफी बढ़त बनाने की जरूरत है.

Advertisement
विधानसभा सीट कौन आगेकौन पीछे
बुराड़ीसंजीव झा आगे (AAP)
मंगोलपुरीधर्म रक्षक उपनाम राकेश जाटव (आप)
नजफगढ़नीलम पहलवान(बीजेपी)
त्रिलोकपुरीअंजना पारचा (आप)
मुंडकागजेंद्र द्राल (बीजेपी)
बवानाजय भगवान उपकार(आप)
करावल नगरकपिल मिश्रा (बीजेपी)

त्रिलोकपुरी सीट AAP की अंजना परचा 37,825 वोटों से आगे

त्रिलोकपुरी सीट पर आम आदमी पार्टी की अंजना परचा 37,825 वोटों के साथ बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं. वे बीजेपी के रवि कांत से 13,530 वोटों से आगे चल रही हैं, जिन्हें अब तक 24,295 वोट मिले हैं. कांग्रेस के अमरदीप 3,663 वोटों के साथ काफी पीछे हैं. अब तक के आंकड़ों के अनुसार, आम आदमी पार्टी इस सीट पर मजबूत स्थिति में नजर आ रही है

बवाना सीट पर BJP के रविंद्र इंद्राज सिंह 27,716 वोटों से आगे

बवाना विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के रविंद्र इंद्राज सिंह 27,716 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. वे आम आदमी पार्टी के जय भगवान उपकार से 12,143 वोटों से आगे चल रहे हैं, जिन्हें अब तक 15,573 वोट मिले हैं. कांग्रेस के सुरेंद्र कुमार 9,223 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. अब तक के रुझानों से संकेत मिल रहा है कि बीजेपी इस सीट पर मजबूत स्थिति में है, जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को काफी मेहनत करनी होगी.

मंगोलपुरी विधानसभा सीट पर बीजेपी  की बढ़त

मंगोलपुरी विधानसभा सीट पर भी बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी के राज कुमार चौहान 26,869 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं और आम आदमी पार्टी के धर्म रक्षक उर्फ राकेश जाटव 18,621 वोटों के साथ 8,248 वोटों से पीछे हैं. कांग्रेस के हनुमान सहाय उर्फ हनुमान चौहान 1,542 वोटों के साथ काफी पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर मुकाबला मुख्य रूप से बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच नजर आ रहा है.

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results: BJP को बंपर बहुमत, 27 साल बाद दिल्ली दफ्तर में बज रहे हैं ढोल-नगाड़े