एकीकृत दिल्ली नगर निगम में अश्विनी कुमार विशेष अधिकारी और ज्ञानेश भारती ने बतौर आयुक्त संभाला कार्यभार

इस दौरान विशेष अधिकारी को नगर निगम की कार्य प्रणाली का संक्षिप्त विवरण दिया गया. इसके अतिरिक्त उन्हें नगर निगमों की विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ चुनौतियों से भी अवगत कराया गया .

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
अश्विनी कुमार विशष अधिकारी और ज्ञानेश भारती ने बतौर आयुक्त संभाला कार्यभार
नई दिल्ली:

एकीकृत दिल्ली नगर निगम में आज आईएएस. अश्विनी कुमार ने विशेष अधिकारी के तौर पर कार्यभार संभाला. वहीं आईएएस. ज्ञानेश भारती ने आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला. इस अवसर पर दोनों अधिकारियों का स्वागत किया गया. साथ ही निगम के अधिकारियों से उनका परिचय कराया गया. इस दौरान विशेष अधिकारी को नगर निगम की कार्य प्रणाली का संक्षिप्त विवरण दिया गया. इसके अतिरिक्त उन्हें नगर निगमों की विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ चुनौतियों से भी अवगत कराया गया . इस अवसर पर निगम के विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे. 

अश्विनी कुमार आईएएस, 1992 ए.जी.एम.यू.टी. कैडर के अधिकारी हैं. इससे पूर्व पुडुचेरी में मुख्य सचिव तथा पी.डब्ल्य.डी. (दिल्ली) में प्रधान सचिव भी रह चुके हैं. ज्ञानेश भारती आई.ए.एस. 1998 ए.जी.एम.यू.टी. कैडर के अधिकारी हैं. इससे पूर्व वे दक्षिणी व पूर्वी निगम के आयुक्त के रूप में कार्यरत थे. 

ये भी पढ़ें-

MP : मानसिक रूप से बीमार बुजुर्ग की मारपीट के बाद मौत के मामले में आरोपी BJP कार्यकर्ता गिरफ्तार

Advertisement

नवाब मलिक PMLA केस : ED की चार्जशीट पर कोर्ट ने लिया संज्ञान,  D गैंग के साथ साजिश रचने के आरोप

Advertisement
Featured Video Of The Day
Japan's Baba Vanga का डरावना Prediction: July 2025 में आने वाली है प्रलय? आएगी महाविनाशकारी Tsunami
Topics mentioned in this article