दिल्ली में एक तो पड़ रही ठंड, ऊपर से 400 पार AQI घोंट रहा दम, जनता को कब मिलेगी राहत

आईएमडी ने 26 दिसंबर के लिए दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताते हुए पूर्वानुमान जारी किया है, बारिश से जहरीली हवा से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार चिंता का विषय बनी हुई है.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. आम लोगों का सांस लेना तक दूभर हो चुका है. लोग अपने घरों से मास्क लगाकर बाहर निकलने पर मजबूर हो गए हैं. प्रदूषण के साथ-साथ दिल्ली वासियों को ठंड का सितम भी सहना पड़ रहा है. दिल्ली में रविवार सुबह भी कोहरा छाया रहा. वहीं केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह 6 बजे कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया.दिल्ली के अधिकतर इलाकों में AQI लेवल 400 से ऊपर और 500 के बीच में बना हुआ है जबकि दिल्ली-एनसीआर के शहर फरीदाबाद (सेक्टर 11) में AQI लेवल 370, गुरुग्राम (सेक्टर-51) 324, गाजियाबाद 346  और नोएडा में 346 दर्ज किया गया है.

अलीपुर में AQI 407, आनंद विहार में 423, अशोक विहार में 428, आया नगर में 339, बवाना में 430, बुराड़ी क्रॉसिंग में 406, मथुरा रोड में 391, डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में 388, डीटीयू में 352, द्वारका सेक्टर 8 में 426, आईटीओ में 368, जहांगीरपुरी में 437, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 368, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 381, मुंडका में 426, नजफगढ़ में 347, नरेला में 372, नेहरू नगर में 428, नॉर्थ कैंपस डीयू में 370, ओखला फेस टू में 388, पटपड़गंज में 400, पंजाबी बाग में 417, आर के पूरा में 408, रोहिणी में 423, शादीपुर में 387, सोनिया विहार में 382, श्री अरविंदो मार्ग में 351, बना हुआ है.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को ‘बेहद खराब' की श्रेणी में पहुंच गई और 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 370 दर्ज किया गया.

बता दें, अगर किसी क्षेत्र के एक्यूआई 0 से 50 के बीच रहता है, तो उसे अच्छी श्रेणी की हवा गुणवत्ता कहा जाता है. 51 से 100 के बीच संतोषजनक वायु गुणवत्ता माना जाता है. 101 और 200 की एक्यूआई श्रेणी को मध्यम श्रेणी का माना जाता है. अगर किसी जगह का एक्यूआई 201 से 300 के बीच हो तो उस क्षेत्र का एक्यूआई ‘खराब' माना जाता है. 301-400 के बीच ‘बेहद खराब' और 401-500 के बीच रहने पर ‘गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

कब मिलेगी प्रदूषण से राहत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार चिंता का विषय बनी हुई है, जो सर्दियों के दौरान हवा की गति कम होने के कारण और भी अधिक गंभीर हो जाती है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सप्ताहांत में घने कोहरे का अनुमान जताया है, जिससे दृश्यता और खराब हो सकती है तथा पहले से ही खतरनाक स्थिति में पहुंची वायु गुणवत्ता और भी खराब हो सकती है.

आईएमडी ने 26 दिसंबर के लिए दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताते हुए पूर्वानुमान जारी किया है, बारिश से जहरीली हवा से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है.

चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) के अनुसार, राजधानी की वायु गुणवत्ता वर्तमान में तीसरे चरण (गंभीर) के अंतर्गत है, जहां एक्यूआई 401 से 450 के बीच होता है.

आज कैसा होगा दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में रविवार को मध्यम कोहरा छाए रहने तथा अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 और आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक था. जबकि न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Flash Flood: कहीं लैडस्लाइड...तो कहीं सैलाब! उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी