दिल्ली में 400 के पार पहुंचा AQI, केंद्र सरकार फिर लगा सकती है प्रतिबंध

वायु प्रदूषण पर नियंत्रण रखने वाली संस्था ने GRAP के संचालन के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की उप-समिति ने बैठक की और वायु गुणवत्ता, मौसम संबंधी स्थितियों के पूर्वानुमान के साथ-साथ भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा अनुमानित वायु गुणवत्ता सूचकांक का जायजा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक बुधवार को 400 के पार पहुंचा.
नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार चला गया. ऐसे में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ रही वायु गुणवत्ता पर अंकुश लगाने के लिए सख्त उपायों को अपनाने का फैसला किया है. एनसीआर में बिगड़ती हुई वायु गुणवत्ता को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक या दो दिनों तक पहले परिस्थिति पर नजर रखने का फैसला किया है. हालांकि, यदि उसके बाद भी वायु गुणवत्ता में बदलाव नहीं होता है तो केंद्र की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना (GRAP) के चरण 3 के तहत सख्त प्रतिबंध लागू किए जा सकते हैं. 

आधिकारिक बयान के मुताबिक, "जीआरएपी के संचालन के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उप-समिति ने बुधवार को बैठक की और वर्तमान वायु गुणवत्ता और मौसम संबंधी स्थितियों के पूर्वानुमान के साथ-साथ भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा अनुमानित वायु गुणवत्ता सूचकांक का जायजा लिया."

उप-समिति ने वायु गुणवत्ता की व्यापक समीक्षा करते हुए कहा कि आईएमडी (Indian Meteorological Department) और आईआईटीएम (Indian Institute of Tropical Meteorology) के वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली के औसत AQI में सुधार होने की संभावना है.

Advertisement

इस वजह से कमेटी ने एक, दो दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता को देखने का समय लिया है, लेकिन यदि इसमें कोई सुधार नहीं होता है तो GRAP के तीसरे चरण के प्रतिबंधों को लागू कर दिया जाएगा. जीआरएपी के चरण 1 और 2 के तहत लागू चल रही निवारक और प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयां वर्तमान में जारी रहेंगी और उप-समिति आगे के निर्णय के लिए स्थिति पर कड़ी नजर रखेगी. 

Advertisement

बता दें कि चरण 3 के प्रतिबंधों में गैर-आवश्यक निर्माण कार्य और दिल्ली-एनसीआर में BS III पेट्रोल और BS IV डीजल कारों के संचालन पर प्रतिबंध है. इससे पहले 18 जनवरी को जीआरएपी प्रतिबंधों को वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद हटा लिया गया था. एनसीआर में विजिबिलिटी कम होने के कारण दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स भी लेट हैं. 

Advertisement

एमडी ने राष्ट्रीय राजधानी में 26 जनवरी तक मध्यम कोहरे का अनुमान लगाया है. 27 और 28 जनवरी को भी कोहरा छाए रहने की आशंका है. वहीं, आईएमडी ने कहा कि 26 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Assembly News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में थूक कांड, स्पीकर ने नाम क्यों नहीं बताया | Satish Mahana