दिल्ली एम्स (Delhi Aiims) में एक्सरे रिपोर्ट (x-ray) को लेकर लंबे समय से परेशानी झेल रहे मरीजों को अब राहत मिलने वाली है. अभी तक दिल्ली एम्स में एक्सरे रिपोर्ट के लिए मरीजों को भटकना पड़ता था. ओपीडी और इंडोर मरीजों के लिए नई सुविधा लाई गई है. इस सुविधा के तहत एक्सरे के तुरंत बाद मरीजों को एक्सरे की हार्ड कॉपी मिल जाएगी. इतना ही नहीं 24 घंटे के भीतर UHID पर रिपोर्ट दे दी जाएगी. UHID पर रिपोर्ट अपलोड होने के बाद डॉक्टर रिपोर्ट को अपने कम्प्यूटर पर ही देख लेंगे.
मरीजों की दिक्कतों के देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस बारे में दिशा निर्देश जारी किया था. उन्होंने प्रशासन से स्पष्ट कहा था कि मरीजों को रिपोर्ट के लिए लंबे समय इंतजार न कराया जाए. मांडविया के दखल के बाद एम्स में जांच के लिए लैब का समय भी बढ़ा दिया गया है.
इससे पहले एम्स में केवल सुबह 8 से 10 बजे तक ही सैंपल कलेक्शन होता था. केंद्रीय मंत्री की दखल के बाद अब सैंपल कलेक्शन सुबह 8 से साढ़े 3 बजे तक होने लगा है. केवल दो घंटे सैंपल कलेक्शन का समय होने और एक्सरे की रिपोर्ट मिलने में देरी होने से देश भर से मरीज और उनके परिजन परेशान होते थे.
यह भी पढ़ेंः