दिल्ली : CCTV फुटेज में बुजुर्ग महिला की बोटी-बोटी काटकर बैग में रखी लाश ले जाते दिखे हत्यारोपी

Delhi Police ने दोनों से बुजुर्ग महिला को लेकर पूछताछ की तो लगातार पुलिस को गुमराह करते रहे लेकिन जब पुलिस दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने कबूल किया कि बुजुर्ग महिला का दोनों ने उसके घर मे ही गला दबाकर कत्ल कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
CCTV फुटेज में कथित तौर पर सूटकेस में रखी लाश को ले जाते हत्यारोपी.
नई दिल्ली:

दिल्ली के द्वारका इलाके में कर्ज न चुका पाने पर 75 साल की एक बुजुर्ग महिला (Delhi Old woman Killed) की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसका सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी सामने आया है, जिसमें हत्यारोपी दंपति कथित तौर पर बोटी-बोटी काटकर रखी गई लाश को सूटकेस के जरिये ले जाते दिख रहा है. पुलिस (Delhi Police) का कहना है कि हत्यारोपी दंपति लाश को नाले में फेंकने से पहले पूरी रात घर में खून के धब्बों को साफ करता रहा. द्वारका के डीसीपी संतोष मीणा के मुताबिक, 7 जुलाई को द्वारका इलाके में 75 साल की बुजुर्ग महिला कविता घर गायब हो गयीं. सीसीटीवी कैमरे से पुलिस को हत्यारोपियों के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं.

कविता के परिवार वालों ने पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच करने लगी तो पता चला कि बुजुर्ग महिला के पड़ोस में रहने वाले पति और पत्नी भी गायब हैं. पुलिस ने अपहरण केस दर्ज कर लिया. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर महिला के पड़ोस में रहने वाले अनिल आर्य और उसकी पत्नी तनु को हिरासत में ले लिया. ऐसे अपराध (Delhi Crime News) को लेकर पड़ोस में सनसनी फैल गई है.

दिल्ली : द्वारका कोर्ट में वकील चैंबर के बाहर चली गोली, एक शख्स की मौत

पुलिस ने दोनों से बुजुर्ग महिला को लेकर पूछताछ की तो लगातार पुलिस को गुमराह करते रहे लेकिन जब पुलिस दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने कबूल किया कि बुजुर्ग महिला का दोनों ने उसके घर मे ही गला दबाकर कत्ल कर दिया था. आरोपी पति-पत्नी ने गला दबाकर हत्या करने के शव के कई टुकड़े किये, फिर शव के टुकड़ों को अलग-अलग 3 बैग में डाला और गाड़ी से नजफगढ़ के नाले में ले जाकर बैग फेंक दिए. पति-पत्नी की निशानदेही पर बुजुर्ग महिला का शव नजफगढ़ के नाले से बरामद कर लिया गया.

Advertisement

दिल्ली : लक्ष्मी नगर की किन्नर से मारपीट, बाल काटे, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया

आरोपी अनिल आर्य इवेंट मैनजमेंट का काम करता है, जबकि उसकी पत्नी तनु हॉउस वाइफ है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि बुजुर्ग महिला ने दोनों को 1 लाख रुपये उधार दिए थे. दोनों लौटा नहीं पा रहे थे और बुजुर्ग महिला लगातार पैसे मांग रही थी. उसके बाद दोनों पति और पत्नी बुजुर्ग को मारने की साजिश रची. महिला जब घर मे अकेली थी तो उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को गाड़ी में डालकर नजफगढ़ के नाले में फेंक दिया. पुलिस ने पति और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Politics: Mainpuri में Karhal Seat पर आर या पार की लड़ाई! BJP या SP किसका चलेगा दाव?