दिल्ली के बिजवासन में कार में लगी आग, एक शख्स जिंदा जला

घटना की सूचना मिलने के बाद कापसहेड़ा पुलिस स्टेशन से आईओ एच/सी जय राम और एफएसएल टीम मौके पर पहुंचे. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जिस शख्स का शव कार में मिला है, उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के बिजवासन रोड फ्लाईओवर के पास एक कार में आग लग जाने के बाद उसमें से 42 वर्षीय ट्रांसपोर्ट कारोबारी का शव मिला जो पूरी तरह जला हुआ था. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. दिल्ली अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजकर 32 मिनट पर कार में आग लगने के संबंध में सूचना मिली. अधिकारी ने बताया कि दमकल के दो वाहनों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और रात 11 बजकर 20 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया.

अधिकारी ने कहा, ‘‘आग बुझाने के बाद अधिकारियों को वाहन के अंदर से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला जो पूरी तरह जला हुआ था.'' इस बीच, दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि सोमवार रात 10 बजकर 25 मिनट पर कापसहेड़ा थाने में सूचना मिली कि एक कार में आग लग गई है. बयान में कहा गया, ‘‘ सूचना मिलने पर एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पाया कि एक कार टोयोटा ग्लैंजा में आग लग गई है.''

प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि बिजवासन फ्लाईओवर से द्वारका एक्सप्रेसवे की ओर जा रही कार में अचानक आग लग गई और चालक आग की चपेट में आ गया. बयान में कहा गया, ‘‘वाहन के पंजीकरण विवरण की मदद से मृतक के परिजन को मौके पर बुलाया गया. मृतक की पहचान गुरुग्राम के पालम विहार क्षेत्र निवासी संदीप के रूप में हुई.''

पुलिस ने बताया कि संदीप आर. के. पुरम में ‘टैक्सी ट्रांसपोर्ट' का व्यवसाय करता था और घटना के समय वह अपने कार्यालय से घर लौट रहा था. पुलिस के अनुसार, मौके पर फोरेंसिक टीम को बुला लिया गया और शव को शवगृह में रखवा दिया गया है. पुलिस ने बताया कि घटनाक्रम जानने के लिए सीसीटीवी के फुटेज की जांच की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case ने बदल दिया चुनावी समीकरण! Piyush Priyadarshi का बड़ा बयान | Bihar Election 2025