दिल्ली : मच्छर भगाने वाली क्वाइल से लगी आग, दम घुटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला कि मच्छर भगाने वाली क्वाइल जलती हुई गद्दे पर गिरी. जिससे पूरे कमरे में आग लग गई और धुआं भर गया. इसकी चपेट में आने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के शास्त्री पार्क के एक घर में आग लगने के बाद दम घुटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई.
नई दिल्ली:

आज सुबह 09:00 बजे थाना शास्त्री पार्क में पीसीआर कॉल आई कि शास्त्री पार्क स्थित एक घर में आग लग गई है. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि 6 लोगों की मौत हो चुकी है. 3 घायलों को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया. मरने वालों में 4 वयस्क पुरुष, 1 वयस्क महिला और 1 डेढ़ साल का बच्चा है.

आग में झुलसे 2 लोगों का इलाज चल रहा है. अस्पताल में भर्ती लड़की की उम्र 15 साल है और पुरुष की उम्र लगभग 45 वर्ष है. करीब 22 साल के 1 पुरुष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला कि मच्छर भगाने वाली क्वाइल जलती हुई गद्दे पर गिरी. जिससे पूरे कमरे में आग लग गई और धुआं भर गया. इसकी चपेट में आने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-
आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, बोले-"राजनीतिक उत्पीड़न..."
UP : सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण यादव की 183 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क

Featured Video Of The Day
Sachin Kambli Video: Vinod Kambli और Sachin Tendulkar की मुलाकात में असली बात ये है
Topics mentioned in this article