4 साल के मासूम ने खेल-खेल में निगल ली सीटी, AIIMS के डॉक्टरों ने बचाई जान

डॉ गोयल ने कहा, ‘‘आपातकालीन वार्ड में लाये जाने पर बच्चे को खांसी आ रही थी. उसे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी, क्योंकि सीटी उसकी सांस की नली में जा फंसी थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सर्जरी के दौरान एम्स के निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास भी मौजूद थे.
नई दिल्ली:

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सकों ने चार साल के बच्चे की सांस की नली में फंसी सीटी को एंडोस्कोपी के जरिये बाहर निकालने का अनूठा कारनामा कर दिखाया है. पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ प्रबुध गोयल ने कहा, ‘‘हरियाणा के नूंह जिले के रहने वाले शाहीन को रविवार सुबह अस्पताल के मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक लाया गया था.''

डॉ गोयल ने कहा कि बच्चे के पिता ने उसके लिए एक जोड़ी चप्पल खरीदी थी, जिसमें एक सीटी लगी हुई थी. उन्होंने बताया कि चप्पल से सीटी हट गई और शाहीन ने उसे अपने मुंह में डाल लिया तथा वह उसकी सांस नली में फंस गयी.

डॉ गोयल ने कहा, ‘‘आपातकालीन वार्ड में लाये जाने पर बच्चे को खांसी आ रही थी. उसे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी, क्योंकि सीटी उसकी सांस की नली में जा फंसी थी. सांस लेते समय बच्चे के मुंह से सीटी की आवाज भी आ रही थी.''

ये भी पढ़ें : कर्नाटक चुनाव में 2,613 उम्मीदवारों ने ठोकी दावेदारी, पार्टियों के लिए मुसीबत बने बागी

 पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल अब भी आईसीयू में हैं : अस्पताल

उन्होंने कहा, ‘‘बच्चे को आपातकालीन वार्ड से सीधे ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया, जहां हमने उसकी ब्रोंकोस्कोपी की. ब्रोंकोस्कोपी जीवन और मृत्यु के बीच की एक चुनौती है. इसके अलावा इससे दिमाग को नुकसान होने का खतरा रहता है.''

सर्जरी के दौरान एम्स के निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास भी मौजूद थे.

ये भी देखें-

Video : नॉर्थ ईस्ट में एक हफ़्ते पहले लू-गर्मी, अब बारिश का कहर

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident: बिना लाइफ़ जैकेट सफ़र पर क्यों रवाना किए गए थे लोग? | News Headquarter