दिल्ली में कोरोना से लगातार आठवें दिन एक भी मौत नहीं, 24 घंटे में दर्ज हुए 27 नए मामले

नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 27 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 379 हो गई है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 126 मरीज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
दिल्ली में लगातार आठवें दिन कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को लगातार आठवें दिन कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. दिल्ली में अब तक कोरोना से 25,085 लोगों की मौत हो चुकी है. नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 27 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 379 हो गई है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 126 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.26 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.

Coronavirus India Live Updates: देशभर में COVID के 29 हजार से ज्यादा नए केस, 24 घंटे में 290 मौतें

बीते 24 घंटों में सामने आए 27 केस के साथ ही दिल्‍ली में कुल कोरोना केसों का आंकड़ा 14,38,685 तक पहुंच गया है. 24 घंटे में 39 मरीज डिस्चार्ज हुए और यह आंकड़ा 14,13,221 हो गया है. 24 घंटे में हुए 68,498 टेस्ट के साथ ही कुल टेस्ट का आंकड़ा 2,73,46,476 (RTPCR टेस्ट 46,555 एंटीजन 21,943) तक पहुंच गया है. कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 96 है, जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
कातिल मुस्कान के लिए ऐसा Craze क्यों? जेल से बाहर आई तो उमड़ी भीड़