दिल्ली में सोमवार को आंधी-तूफान के चलते करीब सवा सौ पेड़ जड़ से उखड़े, कई रास्ते हुए बंद

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी आलोक पटेल ने कहा कि करीब सवा सौ पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गए. कल से केजी मार्ग बंद है. दिल्ली में कुछ सड़कों का एक ही रास्ता चल रहा है. अब धीरे-धीरे रास्ते खुल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
दिल्ली में आंधी और तूफान के चलते 100 से ज्यादा पेड़ गिरे
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) में आंधी और तूफान के चलते करीब सवा सौ पेड़ जड़ से उखड़ गए, जिसके कारण जगह-जगह भारी जाम लग गया. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी आलोक पटेल ने कहा कि करीब सवा सौ पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गए. कल से केजी मार्ग बंद है. दिल्ली में कुछ सड़कों का एक ही रास्ता चल रहा है. अब धीरे-धीरे रास्ते खुल रहे हैं. पेड़, मलबा और पोल रास्तों से हटवाए गए हैं. अब भी लोग काम में जुटे हैं. 

सोमवार को रास्तों पर पेड़ गिरने से ट्रैफिक को लेकर भी काफी दिक्कतें आईं. करीब ढाई घंटे (5 से 8 घंटे तक) ट्रैफिक स्लो रहा. डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी, हार्टिकल्चर, एनडीआरएफ, रिजर्व स्टाफ भी काम में जुटे रहे. बस एक घंटा ही रेस्ट किया. वे कल शाम से काम में जुटे हैं. केजी मार्ग, तिलक मार्ग पर खासा असर पड़ा. कहा जा रहा था कि 77 पेड़ जड़ से उखड़ गए, लेकिन आकलन के मुताबिक-सवा सौ पेड़ जड़ से गिरे हैं.

दिल्ली: तेज आंधी में गिरा ऐतिहासिक जामा मस्जिद का कलस, 2 जख्मी, मरम्मती के लिए शाही इमाम LG को लिखेंगे चिट्ठी

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के बाद दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर में रेलवे अंडरपा स (उपमार्ग) में भरे पानी से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. इसी के साथ शहर में सोमवार को आंधी-तूफान आने और भारी बारिश के कारण हुए हादसों में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. 

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार शाम को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने से सैकड़ों पेड़ उखड़ गए थे. सड़क एवं हवाई यातायात बाधित हुआ और ऐतिहासिक जामा मस्जिद समेत कई इमारतों तथा वाहनों को नुकसान पहुंचा. पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) ईशा पांडे ने मंगलवार को कहा कि सोमवार रात करीब 10 बजकर 22 मिनट पर पुल प्रह्लादपुर थाने में एक व्यक्ति के रेलवे अंडरपास में भरे पानी में डूब जाने की सूचना देने के लिए फोन आया.''

Advertisement

उन्होंने बताया कि बचाव दल के तैराकों के आधे घंटे तक अंडरपास में व्यक्ति की तलाश करने के बाद उसका शव बरामद हुआ. उसकी उम्र 45 से 50 वर्ष प्रतीत होती है और उसके दाहिने हाथ पर ‘‘किरण आई लव यू'' (किरण, मैं तुमसे प्यार करता हूं) का टैटू है. उसकी पहचान की जा रही है. पुलिस ने बताया कि रेलवे अंडरपास के पास लोगों तथा वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए अवरोधक लगाए गए हैं। शव को एम्स के शवगृह में रखा गया है.

Advertisement

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में 2018 के बाद से सोमवार को पहली बार इतना ‘‘भीषण'' तूफान आया। दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे 17.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी और आंधी-तूफान से तापमान में भारी गिरावट भी आई। सफदरजंग वेधशाला में शाम पांच बजकर 40 मिनट पर 25 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया, जबकि शाम चार बजकर 20 मिनट पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस था।

मध्य दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में पड़ोस के मकान के छज्जे का एक हिस्सा गिरने से 50 वर्षीय कैलाश की मौत हो गई थी.यह हादसा तब हुआ, जब वह अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था. वहीं, उत्तरी दिल्ली के अंगूरी बाग में बसीर बाबा (65) नाम के बेघर व्यक्ति पर पीपल का एक पेड़ गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

(इनपुट्स भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: India-Pakistan Tension पर International Media ने भारत को लेकर क्या कुछ कहा?
Topics mentioned in this article