देहरादून: ग्लेशियर टूटने से केदारनाथ यात्रा आंशिक रूप से बाधित, DM ने की श्रद्धालुओं से यह अपील

हिमनद(ग्लेशियर) के टूटकर मार्ग पर आने के मद्देनजर रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने धाम की पैदल यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से कहा है कि वे यात्रा मार्ग पूरी तरह से सुचारू होने तक केदारनाथ न आएं और वे जिस स्थान पर हैं, उसी स्थान पर सुरक्षित रहें.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

देहरादून: केदारनाथ यात्रा बृहस्पतिवार को भी ग्लेशियर के टूटकर पैदल मार्ग पर आने से आंशिक रूप से बाधित रही. यह यात्रा एक दिन के लिए स्थगित रहने के बाद आज ही शुरू हुई है. दूसरी तरफ, बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर हेलंग में भूस्खलन का मलबा आने से यातायात कुछ घंटे बाधित रहा.

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि भैरों और कुबेर हिमनद(ग्लेशियर) के हिस्से टूटकर पैदल मार्ग पर आ रहे हैं, जिससे केदारनाथ यात्रा आंशिक रूप से बाधित हुई है. हिमनद के टूटकर मार्ग पर आने के मद्देनजर रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने धाम की पैदल यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से कहा है कि वे यात्रा मार्ग पूरी तरह से सुचारू होने तक केदारनाथ न आएं और वे जिस स्थान पर हैं, उसी स्थान पर सुरक्षित रहें.

उन्होंने यह भी कहा कि जो यात्री हेलीकॉप्टर सेवा से बाबा केदार के दर्शन करना चाहते हैं, वे केदारनाथ धाम आ सकते हैं. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बुधवार शाम भैरों और कुबेर हिमनद के टूटने के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग आवागमन के लिए बंद हो गया था, जिसे राज्य आपदा प्रतिवादन बल और पुलिस के जवानों ने बृहस्पतिवार को बर्फ हटाकर पैदल यात्रियों के लिए खोल दिया था. हालांकि, उन्होंने बताया कि दोपहर बाद करीब ढ़ाई बजे भैरों हिमनद दोबारा टूट कर पैदल मार्ग पर आ गया. इससे पहले, लगातार भारी बर्फवारी और बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा को बुधवार को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था.

Advertisement

दूसरी ओर, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ के पास हेलंग में भूस्खलन का मलबा आने से बदरीनाथ यात्रा भी कुछ घंटे बाधित रही. चमोली पुलिस ने बदरीनाथ की यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं से रात्रि में सुरक्षित स्थानों पर विश्राम करने और शुक्रवार को यात्रा का अपडेट लेकर ही आगे बढ़ने को कहा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

यूपी STF ने गैंगस्टर अनिल दुजाना को एनकाउंटर में मार गिराया, एक हफ्ते पहले ही जेल से रिहा हुआ था

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने 60 आपराधिक मामलों में वॉन्टेड गैंगस्टर को दबोचा, गैंगवार की साजिश को किया नाकाम

दिल्ली के डॉन ने कोर्ट में प्रेमिका संग की सगाई, 20 से ज्यादा हत्या का है आरोपी

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Shifa Ur Rehman की पत्नी Noorin Fatima जेल में बंद पति के लिए मांग रहीं वोट | AIMIM