Degana Election Results 2023: जानें, देगना (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को

देगना विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 237823 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 75362 ने कांग्रेस उम्मीदवार विजयपाल मिर्धा को वोट देकर जिताया था, जबकि 53824 वोट पा सके बीजेपी प्रत्याशी अजय सिंह किलक 21538 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत राजस्थान में 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के मारवाड़ क्षेत्र में मौजूद है नागौर जिला, जहां बसा है देगना विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 237823 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार विजयपाल मिर्धा को 75362 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार अजय सिंह किलक को 53824 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 21538 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में देगना विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अजय सिंह ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 79526 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार रिछपाल सिंह को 65044 वोट मिल पाए थे, और वह 14482 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में देगना विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अजय सिंह को कुल 49472 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रिछपाल सिंह दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 48298 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 1174 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: दूसरे टेस्ट में Jasprit Bumrah की मौजूदगी पर Captain Shubman Gill का बड़ा बयान
Topics mentioned in this article