रक्षा मंत्रालय ने सैन्यकर्मियों के विकलांगता पेंशन के नियमों में किया बदलाव, जानें अब क्या है प्रावधान

CDS जनरल अनिल चौहान ने दावा किया कि नई पेंशन नीति से किसी पूर्व सैनिक को नुकसान नहीं होगा. न ही भविष्य में रिटायर होने वाले सैनिकों के पेंशन पर किसी तरह का असर होगा. उनके अनुसार केवल दिव्यांगता पेंशन को रेशनालाइज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
नई नीति 21 सितंबर 2023 के बाद रिटायर हो रहे सैनिकों पर लागू होगी.
नई दिल्ली:

रक्षा मंत्रालय ने सैन्यकर्मियों के विकलांगता पेंशन का दुरूपयोग रोकने के लिए नई नीति बनाई है. यह 21 सितंबर 2023 के बाद रिटायर हो रहे सैनिकों पर लागू होगी. इस तारीख से पहले रिटायर सैनिकों पर यह नीति प्रभावी नहीं होगा. पहले विकलांगता पेंशन की न्यूनतम शुरुआत मूल वेतन का 20 फीसदी था, लेकिन अब यह 5 फीसदी से शुरू होगा. मेडिकल आधार पर परीक्षण के बाद विकलांगता के अनुपात में इसमें बढ़तरी का प्रावधान है, जो 5 से बढ़कर 10 और अधिकतम 40 फीसदी तक जा सकता है.

विकलांगता पेंशन के लिए पहले दावेदारी 5 प्रतिशत तक होती थी, मगर आजकल यह इससे काफी ज्यादा बढ़ गया है. 40 प्रतिशत तक लोग इसका दावा करते हैं. ऐसे में इसका दुरूपयोग न हो यह सुनिश्चित करने के लिए पेंशन की नई नीति लाई गई है.

कई पूर्व सैनिकों और उनके संगठनों की ओर से नई दिव्यांगता पेंशन नीति को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हुई, तो इससे दूर करने के लिए तीनों सेनाओं ने बीते 3 अक्टूबर को पूर्व सैनिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उनकी चिंताओं को दूर किया गया. अब उनके मन में नई पेंशन नीति को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं है.

नई पेंशन नीति में यह प्रावधान भी किया गया है कि जो सैनिक आंशिक रूप से दिव्यांग है और सेनाओं में सेवा दे सकता है, उससे रिटायर होने के बाद इंपेयर्ड अलाउंस (विकलांगता भत्ता) मिलेगा.

इस नीति के बारे में CDS जनरल अनिल चौहान ने कहा, "नया नियम लाने की बड़ी वजह है, ताकि फोर्स को सही तरीके से  ऑपरेशनल रूप से तैयार रखा जा सके. उन्हें मोटिवेटेड रखा जा सके. पुराने नियम के दुरूपयोग को रोका जा सके." CDS ने बताया, "एंटाइटलमेंट और एमोलूमेंट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ. विकलांग होने के बाद भी अगर कोई फौज में रहता है, तो उसको इम्प्रेड रिलीफ मिलेगा. यह 21 सितंबर 2023 से लागू होगा." 

ड्यूटी के दौरान अगर कोई अपंग हो जाता है, तो उसे पहले की तुलना में ज़्यादा विकलांगता पेंशन मिलेगा. नए बदलाव से फैमिली पेंशन पर कोई असर नही पड़ेगा. यह स्कीम फौज के जवानों और अफसर को ज्यादा फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करेगा.

CDS जनरल अनिल चौहान ने दावा किया कि नई पेंशन नीति से किसी पूर्व सैनिक को नुकसान नहीं होगा. न ही भविष्य में रिटायर होने वाले सैनिकों के पेंशन पर किसी तरह का असर होगा. उनके अनुसार केवल दिव्यांगता पेंशन को रेशनालाइज किया गया है.

ये भी पढ़ें:-

ऐतिहासिक उड़ान: भारतीय नौसेना की महिला सैन्यकर्मियों ने अरब सागर पर निगरानी रख रचा इतिहास

असम : सैन्यकर्मियों को नकली सोने के गहने बेचने का आरोपी गिरफ्तार

ब्रिटेन: सैन्यकर्मियों के लिए 100 साल से अधिक समय बाद सिख प्रार्थना की किताबें जारी

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर मिसाइल दागकर Vladimir Putin ने मददगारों को धमकाया | NDTV India