"भारत का हिस्‍सा है POK, यहां मां शारदा शक्ति का है वास": राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि आज का भारत 1962 की तुलना में दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक है, जब चीन ने लद्दाख में हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
राजनाथ सिंह ने ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों के परिवारों से बात की.
नई दिल्ली:

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने 23 वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रविवार को भारतीय सेना  (Indian Army) के सर्वोच्च बलिदान को याद किया और कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) भारत का अभिन्न अंग है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि "यह कैसे संभव है कि बाबा अमरनाथ भारत में हैं और मां शारदा शक्ति नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार हैं."

राजनाथ सिंह ने शारदा पीठ का जिक्र करते हुए कहा, "पीओके पर संसद में एक प्रस्ताव पारित किया गया है. पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर, कश्मीर भारत का हिस्सा था, भारत का हिस्सा है और रहेगा. ऐसा कैसे हो सकता है कि बाबा अमरनाथ शिव के रूप में हमारे साथ हैं और मां मां शारदा शक्ति एलओसी के दूसरी तरफ है." शारदा पीठ हिंदू देवी सरस्‍वती का मंदिर है, जिन्‍हें शारदा के नाम से भी जाना जाता है. 

वह जम्मू में 'कारगिल विजय दिवस' के अवसर पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे. 

सिंह ने कहा कि आज का भारत 1962 की तुलना में दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक है, जब चीन ने लद्दाख में हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था. 

राजनाथ सिंह ने कहा, "1962 में चीन ने हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर लिया. उस वक्‍त पंडित जवाहरलाल नेहरू हमारे प्रधानमंत्री थे. मैं उनके इरादों पर सवाल नहीं उठाऊंगा. इरादे अच्छे हो सकते हैं, लेकिन नीतियों पर यह लागू नहीं होता है. हालांकि, आज का भारत दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक है".  

उन्होंने जम्मू में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों के परिवार के सदस्यों से बात की।

सिंह ने कहा, "देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वालों को याद करें. हमारी सेना ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है. हमारे कई बहादुर सैनिकों ने 1999 के युद्ध में अपनी जान दी थी, मैं उन्हें नमन करता हूं."

Advertisement

कारगिल युद्ध 8 मई, 1999 से 26 जुलाई, 1999 के बीच पाकिस्तान घुसपैठियों के खिलाफ लड़ा गया था, जिन्होंने 1998 की सर्दियों में नियंत्रण रेखा के पार भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की थी.  

ये भी पढ़ें:

* राजनाथ सिंह ने मानसून सत्र से पहले सांसदों को दी 'अग्निपथ' की जानकारी, कुछ ने की योजना वापस लेने की मांग
* अग्निपथ योजना में जाति प्रमाण पत्र के मुद्दे पर गरमाई सियासत, सरकार ने विपक्ष के आरोपों को किया खारिज
* छत्तीसगढ़ में कोयला कारोबारी के घर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद सियासी भूचाल, कहा-सत्ता परिवर्तन की साजिश रची जा रही

Advertisement

सेना भर्ती में जाति प्रमाण-पत्र मांगने पर विवाद, विपक्ष ने सरकार को घेरा

Featured Video Of The Day
'I Love Muhammad' प्रदर्शन पर उपद्रवियों को जवाब | Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon | CM Yogi
Topics mentioned in this article