मानहानि मामला: गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी, दायर की याचिका

राहुल गांधी से पहले शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दाखिल कर चुके हैं. पूर्णेश मोदी ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि बिना उनके पक्ष को सुने कोर्ट कोई आदेश पारित ना करे. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
राहुल गांधी ने अपनी यायिका में गुजरात हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने की मांग की है. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. उन्‍होंने सजा पर रोक से इनकार के गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. अपनी याचिका में कांग्रेस नेता ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने की मांग की है. दरअसल, गुजरात हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को  बड़ा झटका देते हुए उन्‍हें मानहानि मामले में मिली सजा को निलंबित करने से इनकार कर दिया था. गुजरात हाईकोर्ट ने कहा था कि कांग्रेस नेता के खिलाफ 10 आपराधिक मामले लंबित हैं. इसके अलावा निचली अदालत के फैसले में कुछ भी गलत नहीं है. 

इस मामले में राहुल गांधी से पहले शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दाखिल कर चुके हैं. पूर्णेश मोदी ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि बिना उनके पक्ष को सुने कोर्ट कोई आदेश पारित ना करे. 

इससे पहले, गुजरात हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि ट्रायल कोर्ट का फैसला सही और कानूनी था. इस आदेश में दखल देने की कोई जरूरत नहीं है. इसलिए राहुल गांधी की मानहानि केस में सजा निलंबित करने की मांग वाली याचिका को खारिज किया जाता है. राहुल गांधी के खिलाफ इसी तरह के 10 और मामले लंबित है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि आपके खिलाफ कई आपराधिक मामले लंबित है. इस मौजूदा केस के बाद भी आपके खिलाफ कई मामले हैं. एक ऐसा ही मामला वीर सावरकर के पोते ने दाखिल किया है. ऐसे में आपकी सजा कोई अन्याय वाली बात नहीं है. आपकी सजा सही है और हम निचली अदालत के आदेश में कोई दखल नहीं देंगे. यह कहते हुए हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका को खारिज कर दिया था. 

Advertisement

इसके साथ ही जस्टिस हेमंत प्रेच्छक की हाईकोर्ट की एक सदस्यीय बेंच ने अपने फैसले में कहा था कि जनता के प्रतिनिधि को साफ चरित्र का होना चाहिए. 

Advertisement

सूरत कोर्ट ने भी खारिज की थी याचिका 
सूरत कोर्ट ने 20 अप्रैल को राहुल गांधी की मोदी सरनेम मामले में मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा 2 साल की सजा को स्थगित करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था. इसके खिलाफ राहुल गांधी गुजरात हाईकोर्ट पहुंचे थे. 

Advertisement

राहुल गांधी की चली गई थी संसद सदस्‍यता 
कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी की केरल के वायनाड से संसद सदस्यता चली गई थी. राहुल के खिलाफ बीजेपी के पूर्व एमएलए पूर्णेश मोदी याचिका दाखिल की थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* राहुल गांधी अगर SC आएं तो हमारा पक्ष सुने बिना आदेश जारी ना करें- मोदी सरनेम केस के शिकायतकर्ता
* टैक्स असेसमेंट ट्रांसफर मामले में SC पहुंचीं प्रियंका गांधी, दिल्ली HC के फैसले को दी चुनौती
* राहुल गांधी के पास है KTM 390 बाइक, लेकिन वे उसकी सवारी नहीं करते क्योंकि...

Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey CJI Row: BJP सांसद निशिकांत दुबे के Supreme Court और CJI वाले बयान पर भड़का विपक्ष