जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को शुक्रवार को एक शख्स ने नारा में कैंपेनिंग के दौरान गोली मार दी. सरकारी प्रवक्ता ने ये बात कही. पूर्व प्रधानमंत्री को खुलेआम गोली मारने की घटना ने सबको चौंका दिया है. घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " मित्र अबे शिंजो पर हुए हमले से बहुत व्यथित हूं. हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके, उनके परिवार और जापान के लोगों के साथ हैं." पीएम मोदी के साथ ही विश्व के विभिन्न नेताओं ने भी उक्त घटना पर प्रतिक्रिया दी है.
फेसबुक पोस्ट में ताइवान के राष्ट्रपति त्सई आईएनजी-वेन ने कहा, " मेरा मानना है कि हर कोई उतना ही हैरान और दुखी है जितना मैं हूं. ताइवान और जापान दोनों लोकतांत्रिक देश हैं, जहां कानून का शासन है. मेरी सरकार की ओर से, मैं हिंसक और अवैध कृत्यों की कड़ी निंदा करता हूं. पूर्व प्रधान मंत्री आबे न केवल मेरे एक अच्छे दोस्त हैं, बल्कि ताइवान के भी एक पक्के दोस्त हैं. उन्होंने कई वर्षों तक ताइवान का समर्थन किया है और ताइवान-जापान संबंधों की प्रगति को बढ़ावा देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी."
रॉयटर्स के मुताबिक स्थानीय मीडिया ने बताया कि पूर्व जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे शुक्रवार को पश्चिमी जापान के नारा शहर में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमला किए जाने के बाद गिर गए. घटना के वक्त आसपास के क्षेत्र में गोलियों की आवाज सुनी गई. फिलहाल पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.
जापान की प्रमुख समाचार एजेंसी क्योडो न्यूज ने स्थानीय अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि पीएम आबे बेहोश थे और उनमें कोई हरकत नहीं दिख रही थी. बता दें कि आबे पर नारा की एक सड़क पर भाषण देने के दौरान पीछे से एक व्यक्ति ने हमला कर दिया. द जापान टाइम्स ने बताया कि पुलिस ने उस व्यक्ति को जब्त कर लिया है जिसने सुबह करीब 11.30 बजे आबे पर हमला किया था.
यह भी पढ़ें -
-- Attack On Shinzo Abe Live Updates: जापान के पूर्व PM शिंजो आबे को पीछे से मारी गई गोली, गर्दन से बह रहा था खून
-- China ने कहा 'Tibet से दूर रहे भारत', PM Modi की ऐसे की आलोचना