पिछले कुछ महीनों में दैनिक कोविड टीकाकरण में आ रही गिरावट, आंकड़ों में आया सामने

पीएम मोदी ने कहा था, ''अब तक आप सभी ने लोगों को टीकाकरण केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था की है. अब हर घर तक वैक्सीन पहुंचाई जाए, घर-घर जाकर वैक्सीन लगाई जाए.''

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
देश में दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा गिरा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देश में कोरोनोवायरस के खिलाफ जारी टीकाकरण का ग्राफ नीचे गिरा है. सितंबर में एक दिन में कोविड वैक्सीन की औसतन 8.43 मिलियन खुराक दी गईं. जो कि घटकर अक्टूबर में एक दिन में औसतन 5.19 मिलियन खुराक पर आ गई है. एनडीटीवी के कोविड ट्रैकर से देश में जारी टीकाकरण की रफ्तार में आई गिरावट का पता चला है. टैकर के मुताबिक नवंबर के पहले सप्ताह के लिए साप्ताहिक औसत डेटा एक दिन में 2.98 मिलियन खुराक है. केंद्र सरकार का लक्ष्य वर्ष के अंत तक अपनी सभी वयस्क आबादी को टीका लगाना है. लेकिन इस धीमी गति से लक्ष्य दूर होता दिख रहा है.

पिछले हफ्ते, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड के टीके अब घर-घर ले जाने चाहिए और दूसरी खुराक पर ध्यान देना चाहिए. महाराष्ट्र सहित कई राज्यों ने केंद्र से डोर टू डोर टीकाकरण की अनुमति देने के लिए याचिका दायर की है, खासकर उन लोगों के लिए जो बीमार हैं या टीकाकरण केंद्रों पर जाने में असमर्थ हैं.

पीएम मोदी ने कहा था, ''अब तक आप सभी ने लोगों को टीकाकरण केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था की है. अब हर घर तक वैक्सीन पहुंचाई जाए, घर-घर जाकर वैक्सीन लगाई जाए.''

Advertisement

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 1.3 अरब लोगों के देश में लगभग तीन-चौथाई वयस्कों ने वैक्सीन की पहली खुराक ली है और 30 प्रतिशत वैक्सीन की पूरी खुराक ले चुके हैं. भारत 21 अक्टूबर को एक अरब COVID-19 टीकाकरण आंकड़े को पार कर गया. टीकाकरण का 100 करोड़ का आंकड़ा अप्रैल और मई में मामलों में भारी वृद्धि के महीनों के बाद सामने आया. अप्रैल और मई महीने में कोरोना संक्रमण के प्रति दिन 400,000 से अधिक केस और 4,000 मौतें हुईं. तब देश का स्वास्थ्य ढांचा चरमरा गया था.

Advertisement

नीति आयोग के सदस्य और सरकार के वैक्सीन पैनल के प्रमुख वीके पॉल ने कहा कि भारत में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के नौ महीने से अधिक समय में 1 अरब खुराक के आंकड़े तक पहुंचना उल्लेखनीय है. वैक्सीन प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह के प्रमुख डॉ एनके अरोड़ा ने कहा कि अगली अरब खुराक में केवल तीन से चार महीने लगेंगे.

Advertisement

डॉ अरोड़ा ने कहा, "हमने 7 अगस्त को 50 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पूरा कर लिया था. अक्टूबर में, हमने 100 करोड़ की उम्मीद की थी. फिर आने वाले तीन महीनों में, हमारे पास लगभग 80-90 करोड़ खुराक की व्यवस्था है. वास्तव में , जनवरी तक हमारे पास लगभग 100 करोड़ खुराक होंगे. हमें इसे अगले तीन से चार महीनों के भीतर (अन्य 100 करोड़) करने में सक्षम होंगे."

Advertisement

बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में देश में कोविड के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है.

Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence ने जब इंसान को ही बता दिया धरती पर बोझ, जानें पूरी खबर | AI News| AI Threats
Topics mentioned in this article